Advertisement

महिला सुरक्षा के लिए सबसे हल्की रिवॉल्वर 'निडर', वजन 250 ग्राम

अब महिलाएं सुनसान सड़कों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निडर होकर चलेंगी. आखि‍र उनकी सुरक्षा के लिए पर 'निडर' जो आ गई है...

रिवॉल्वर रिवॉल्वर
स्नेहा
  • ,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

महिला सुरक्षा का मुद्दा बेहद बड़ा है. खासतौर पर कामकाजी महिलाओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उसे सुनसान सड़कों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से चलना पड़ता है. वह खुद को असुरक्षित तो महसूस करती है मगर वह किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहती.

इन्हीं तमाम समस्याओं से लड़ने के लिए 'मेक इन इंडिया' के तहत ईशापुर राइफल फैक्ट्री ने बीते दिनों देश की सबसे सस्ती रिवॉल्वर को लॉन्च किया है. 'निडर' नामक इस रिवॉल्वर का वजन महज 250 ग्राम है. इससे पहले इसी मकसद से लाए गए 'निर्भीक' नामक रिवॉल्वर का वजन 500 ग्राम था.

Advertisement

.22 कैलिबर क्षमता वाले 'निडर' की कीमत भी न्यूनतम है. इसकी कीमत महज 35,000 रुपये है जबकि .32 कैलिबर क्षमता वाले 'निर्भीक' रिवॉल्वर की कीमत 1,22,000 रुपये थी. इसे कोई भी आर्म लाइसेंसी शख्स खरीद सकता है.

इस रिवॉल्वर को महिला या पुरुष अपनी सुरक्षा के लिए ले सकते हैं और यह आसानी से पर्स या बैग में फिट हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement