Advertisement

Sarkari Naukri: दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में निकली हैं सरकारी नौकरियां

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 25 नवंबर 2020, 9:09 AM IST

देशभर में केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के ढ़ेरों विभागों में नौकरी के लिए भर्तियां जारी हैं. प्रतियोगी उम्‍मीदवारों को यहां हम ऐसी हर नौकरी के बारे में जानकारी देंगे जिनके लिए आवेदन की डेट अभी बाकी है. यहां जानकारी मिलेगी कि आवेदन के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं, जैसे कि निर्धारित शैक्षण‍िक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क आदि. इन जानकारियों की मदद से उम्मीदवार यह तय कर पाएंगे कि वे किस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और किसके लिए नहीं. नोटिफिकेशन देखने और अप्‍लाई करने के लिए उम्मीदवारों को जारी नोटिफिकेशन के लिंक और आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी साथ ही दिया जाएगा. सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे उम्‍मीदवार हमारे साथ जुड़े रहें.

5:59 PM (4 वर्ष पहले)

MPPEB Recruitment 2020: इन पदों पर होगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में दो अलग-अलग पदों पर 863 भर्ती निकाली गई है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (एग्जीक्यूटिव) और सीनियर एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) के 791 पद तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) के 72 पदों पर भर्ती की जाएगी.

5:25 PM (4 वर्ष पहले)

MPPEB Recruitment 2020: मध्य प्रदेश में 863 पदों पर सरकारी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 863 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन का आखिरी तारीख आज यानी 24 नवंबर 2020 है. हालांकि, आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख 29 नवंबर निर्धारित की गई है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार निम्न जानकारी के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.

5:01 PM (4 वर्ष पहले)

SBI Apprentice Recruitment 2020: यहां है नोटिफिकेशन

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के लिए कोई इंटरव्‍यू नहीं होगा और ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार लोकल लैंग्‍वेज परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

SBI Apprentice Recruitment 2020: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

अप्रेंटिस पहले 1 वर्ष के दौरान प्रति माह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड, अगले वर्ष के दौरान प्रति माह 16,500 रुपएऔर तीसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 19,000 रुपए और अन्य भत्ते/ लाभ पाने के पात्र होंगे." कुल 8500 रिक्‍त अप्रेंटिस पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन शुल्‍क अनारक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 300/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है.

Advertisement
4:02 PM (4 वर्ष पहले)

SBI Apprentice Recruitment 2020: निर्धारित आयुसीमा

Posted by :- Raviraj Verma

31 अक्टूबर, 2020 तक 20-28 वर्ष की आयु के बीच के उम्‍मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. जारी अधिसूचना में कहा गया है, "28 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए है. SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट लागू है.

2:49 PM (4 वर्ष पहले)

SBI Apprentice Recruitment 2020: 8,500 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 8,500 अपरेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन फॉर्म SBI की आधिकारिक करियर वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इसे 10 दिसंबर को या उससे पहले भर सकते हैं. अप्रेंटिस पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी. 

1:58 PM (4 वर्ष पहले)

NHM Assam Registrar Recruitment 2020: इतना है आवेदन शुल्क

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन शुल्‍क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250/- रुपये तथा OBC/MOBC/SC/ST (P)/ST(H) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए150/- रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान चालान के माध्यम से किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा.

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

NHM Assam Registrar Recruitment 2020: इतनी है निर्धारित आयुुुुुुसीमा

Posted by :- Raviraj Verma

भर्ती के लिए 21 वर्ष की आयु से लेकर 38 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गिनती 01 जनवरी 2020 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.

12:19 PM (4 वर्ष पहले)

NHM Assam Registrar Recruitment 2020: निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएशन (MD/MS/MDS/DNB) कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. लेकिन संबंधित संस्थान या यूनिवर्सिटी का नेशनल मेडिकल कमिशन से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है.

Advertisement
11:24 AM (4 वर्ष पहले)

NHM Assam Registrar Recruitment 2020: असम में 400 से ज्यादा सरकारी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

National Health Mission (NHM) असम ने 400 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रार/डिमॉन्स्ट्रेटर/रेजिडेंट फिजिशियन के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 05 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

10:57 AM (4 वर्ष पहले)

SBI CBO Recruitment 2020: इंटरव्‍यू कॉल लेटर जारी

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल बेस्‍ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्‍यू कॉल लेटर जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, वे अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers अथवा sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. कुल 3,850 उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से नियुक्त किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 23,700 रुपये से 42,020 रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.

10:43 AM (4 वर्ष पहले)

Canara Bank SO Recruitment 2020: एग्‍जाम पैटर्न

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा में दो घंटे में हल करने के लिए 200 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्‍मीदवार के 0.25 या एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे. प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल अंकों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ स्‍कोर तय होगा.

10:01 AM (4 वर्ष पहले)

Canara Bank SO Recruitment 2020: कौन कर सकता है अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग ज्ञान होना चाहिए और साथ ही हिंदी भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी जरूरी है. आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. JMGS-I स्तर के पदों के लिए, अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है, MMGHS-II के लिए 35 वर्ष और MMGS-III के लिए 38 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. 

9:43 AM (4 वर्ष पहले)

Canara Bank SO Recruitment 2020: ये होगी चयन प्रक्रिया

Posted by :- Raviraj Verma

चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्यू के बाद एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, "रिक्तियों की संख्या के आधार पर, बैंक उम्मीदवारों की अपेक्षित संख्या को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा."

Advertisement
9:15 AM (4 वर्ष पहले)

Canara Bank SO Recruitment 2020: अफसर बनने का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार कुल 220 रिक्तियां भरी जानी हैं. नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी.

5:35 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Recruitment 2020: अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि

Posted by :- Raviraj Verma

ट्रेड अप्रेंटिस के तहत डेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटिस) और ट्रेड अप्रेंटिस- डेटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स) के लिए 15 महीने की ट्रेनिंग होगी. वहीं, अन्य सभी विषयों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

4:50 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Recruitment 2020: ऐसे करना होगा आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

IOCL में इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे. इन पदों पर नौकरी के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस नौकरी से जुड़ी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

3:59 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Recruitment 2020: शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा

Posted by :- Raviraj Verma

IOCL Recruitment के तहत विभिन्न ट्रेड्स के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. वहीं, आयु की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. जबकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में नियम के अनुसार छूट का प्रावधान है.

2:49 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

Posted by :- Raviraj Verma

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 23 नवंबर, 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 19 दिसंबर, 2020
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 22 दिसंबर, 2020
लिखित परीक्षा की तिथि: 3 जनवरी, 2021

Advertisement
2:24 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Recruitment 2020: इंडियन ऑयल में 436 पदों पर वैकेंसी

Posted by :- Raviraj Verma

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत  कुल 436 रिक्त पदों को भरा जाएगा.भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 23 नवंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर, 2020 है. 

1:41 PM (4 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: फॉर्म भेजने का पता

Posted by :- Raviraj Verma

ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवारों को इस पते पर अपने डॉक्‍यूमेंट्स भेजने होंगे. 

करियर सेल, मानव संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, 7/6 सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली -110049

1:06 PM (4 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार के पास सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क्‍स में कम से कम 01 वर्ष एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है. आवेदन करने जा रहे उम्‍मीदवार की आयु 14 नवंबर 2020 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अपना आवेदन दर्ज करने के लिए किसी भी कैटैगरी के उम्‍मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना है. 

12:44 PM (4 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित 23
EWS 05
OBC 14
SC 07
ST 03
कुल 52

12:20 PM (4 वर्ष पहले)

NCRTC Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर पदों पर मौका

Posted by :- Raviraj Verma

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्‍पोर्ट कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर II के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल इंजीनियर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की जरूरत है और कुल 52 रिक्‍त पद भरे जाने हैं. जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा, वे 27,500/- रुपए से 97,350/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे. आवेदन और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.

Advertisement
11:49 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: ये डॉक्‍यूमेंट्स होंगे जरूरी 

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को अपना मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा और यदि वे निर्धारित तिथि पर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो बोर्ड स्वयं मेडिकल टेस्‍ट कंडक्‍ट करेगा. उम्‍मीदवारों को कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट और आवेदन में बताए गए सभी परीक्षाओं की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ मतदाता आईडी कार्ड या आधार कार्ड, और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे. 

11:02 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: स्‍पोर्ट्सपर्सन के लिए जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍पोर्ट्सपर्सन पदों के लिए उम्‍मीदवारों को 15 जनवरी को AOC केंद्र थापर स्टेडियम में रिपोर्ट करना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, “मुक्केबाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स और कबड्डी के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ी अपने वरिष्ठ या जूनियर स्तर के राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं. स्क्रीनिंग की तारीख को प्रमाण पत्र दो वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.”

10:20 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: इतनी होनी चाहिए आयु

Posted by :- Raviraj Verma

सिपाही पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित है. भर्ती रैली में चयनित उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना होगा, जिसकी डेट्स बाद में जारी की जाएंगी.

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

सोल्जर GD पद के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन/ SSC में 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना होगा. सैनिक ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को 8वीं / 10वीं पास होना चाहिए. सैनिक तकनीक (एई) के लिए, उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट विज्ञान में 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 40 प्रतिशत नंबरों के साथ भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है. सोल्जर क्लर्क / एसकेटी के लिए, उम्मीदवारों को गणित/ लेखा जैसे विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.

9:19 AM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment Rally 2020: भारतीय सेना का हिस्‍सा बनने का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय सेना 18 जनवरी से सिकंदराबाद, तेलंगाना में एक मेगा भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक होने वाली भर्ती रैली में सिपाही टेक (AE), सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही ट्रेडमैन तथा ओपन कैटेगरी (स्‍पोर्ट्समैन) पदों पद भर्ती के लिए उपस्थित हो सकते हैं.