Advertisement

लंदन में पढ़ने का आपका सपना हो सकता है पूरा

अगर आप लंदन में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह स्कॉलरशिप आपके लिए है.

UK Scholarship UK Scholarship
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

अगर आपका सपना विदेश जाकर रिसर्च करने का है तो इस स्कॉलरशिप की मदद से यह पूरा हो सकता है.

Sir Ratan Tata Post-Doctoral Fellowship:
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने सोशल साइंस एरिया में इकोनोमी एंड सोसाइटी इस साउथ एशिया जैसे विषयों पर रिसर्च के लिए आवेदन जारी किए हैं.

स्कॉलरशिप राशि: 1,45,308 रुपये आठ महीने तक दिए जाएंगे. ट्रैवल फेयर और रिसर्च मैटेरियल्स भी मिलेंगे.

Advertisement

आवेदन की अंतिम तारीख: 9 मई

योग्यता: आवेदकों के पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.lse.ac.uk/asiaResearchCentre/fellowships/sirRatanTata.aspx

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement