Advertisement

NEET Counselling 2021: नीट यूजी काउंसलिंग पर MCC का नया नोटिस जारी, यहां करें चेक

MCC NEET Counselling 2021 Latest Update: एक बार जब कैटेगरी भारतीय से NRI में परिवर्तित हो जाती है, तो आवेदक को NEET Counselling के शेष सभी राउंड में NRI माना जाएगा और वे मुस्लिम अल्पसंख्यक कोटा या जैन अल्पसंख्यक कोटा या किसी अन्य कोटा के तहत लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे.

NEET Counselling 2021: NEET Counselling 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ नोटिस
  • काउंसलिंग की डेट्स जल्‍द होंगी जारी

MCC NEET Counselling 2021 Latest Update: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- अंडरग्रेजुएट (NEET UG) काउंसलिंग के लिए नया नोटिस जारी किया है. कमेटी ने NRI का दावा करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी नोटिस रिलीज किया है. ऐसे उम्मीदवार जो अपनी राष्ट्रीयता को भारतीय से NRI में परिवर्तित करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन ug.nri.mcc@gmail.com पर जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ जमा कर सकते हैं. NRI Claim के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 02 जनवरी 2022 है.

Advertisement

जारी नोटिस के अनुसार, "ऐसे उम्मीदवारों को 30 दिसंबर से 02 जनवरी, 2022 (रविवार) तक ईमेल ug.nri.mcc@gmail.com के माध्यम से अपनी राष्‍ट्रीयता भारतीय से NRI में बदलने के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए अपने दावे के समर्थन में दिए गए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स भी भेजने होंगे. डॉक्‍यूमेंट्स की लिस्‍ट भी साथ ही जारी की गई है. निर्धारित समय से पहले / बाद में प्राप्त मेलों पर विचार नहीं किया जाएगा. 

एक बार जब कैटेगरी भारतीय से NRI में परिवर्तित हो जाती है, तो आवेदक को NEET Counselling के शेष सभी राउंड में NRI माना जाएगा और वे मुस्लिम अल्पसंख्यक कोटा या जैन अल्पसंख्यक कोटा या किसी अन्य कोटा के तहत लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे.

ये डॉक्‍यूमेंट्स होंगे जरूरी
स्‍पॉन्‍सरर का पासपोर्ट या वीज़ा
अदालत के आदेश के अनुसार उम्मीदवार के साथ NRI का संबंध
स्‍पॉन्‍सरर से हलफनामा कि वह नोटरीकृत उम्मीदवार के पूरे कोर्स की फीस अदा करेगा.
स्‍पॉन्‍सरर का एंबेसी सर्टिफिकेट
उम्मीदवार का नीट स्कोर कार्ड

Advertisement

संलग्न दस्तावेजों के साथ, आवेदकों को यह कहते हुए एक अंडरटेकिंग भी मेल करनी होगी कि वे NEET UG Counselling 2021 के लिए भारतीय से NRI में परिवर्तन के लिए आवेदन कर रहे हैं और यह भी कि उन्होंने NEET UG 2021 परीक्षा पास की है और MCC NEET Counselling 2021 में शामिल होने के पात्र हैं.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement