
MNNIT Placement 2023: शिक्षा के क्षेत्र में प्रयागराज हमेशा से अग्रिम भूमिका में रहा है. इसका पूरा श्रेय प्रयागराज में बनने वाले कॉलेजों को जाता है. कभी प्रयागराज को आईएएस-पीसीएस की फैक्ट्री कहा जाता था, वहीं अब इंजीनियरिंग कॉलेजों में एनआईटी कॉलेज जैसे संस्थानों ने प्रयागराज की साख को और मजबूत किया है.
पिछले 5 सालों में इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 100 पर्सेंट प्लेसमेंट मिला है. यही वजह है कि भारत के चुनिंदा कॉलेजों में तीसरे नंबर पर इसकी गिनती होती है. साल 1961 में यह कॉलेज बना था और अब तक पढ़ाई में पूरे भारत में तीसरे नंबर पर कॉलेज आता है. प्लेसमेंट के मामले में पिछले 5 सालों से कॉलेज के छात्र छात्राएं पढ़ाई पूरी करने के बाद 100 पर्सेंट जॉब पा रहे हैं. यही नहीं इस कॉलेज में साल भर इंटरव्यू चलता रहता है. बाहर की कंपनियां छात्र-छात्राओं को सेलेक्ट करती हैं और उनके हिसाब से जॉब देती हैं. जो सेलेक्ट नहीं होते, वो यूपीएससी रैंक में चले जाते हैं और वहां सेलेक्ट हो जा रहे हैं.
इस साल भी 100 पर्सेंट प्लेसमेंट
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रयागराज में कई कॉलेज हैं लेकिन साल 1961 में बने एमएनएनआईटी कॉलेज की अलग ही बात है. कॉलेज की सबसे खास बात की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई कंप्लीट होते ही 100 पर्सेंट प्लेसमेंट मिलता है. कॉलेज कैंपस में एक अलग से जॉब सेल बनाया गया है. जहां पर कंपनियां आकर स्टूडेंट्स का इंटरव्यू करती हैं और बच्चों की पढ़ाई और ट्रेड के हिसाब से उनको जॉब मुहैया कराती है. संस्थान में एक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग बना हुआ है. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर एस वर्मा समय-समय पर बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता की जांच भी करते हैं और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कॉलेज की तरफ से सेवाएं भी पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को प्रदान करते हैं.
आपको बता दें कि एमएनएनआईटी में इस बार प्लेसमेंट बहुत बेहतर रहा है. देश भर के एनआईटीज में से एमएनएनआईटी ने प्लेसमेंट में दूसरे व आईआईटी सहित सभी कॉलेजों में सातवां स्थान प्राप्त किया है. कुछ दिनों पहले ही जारी किए गए NIRF रैंकिंग के मुताबिक प्लेसमेंट उच्च अध्ययन में एमएनएनआईटी ने बेहतर स्थान मिला है. यही नहीं एमएनएनआईटी ने एनआईआरएफ के डाटा 2023 के अनुसार देशभर के एनआईटी के बीच अधिक प्लेसमेंट ऑफर रैंक में भी अपना अलग स्थान प्राप्त किया है. जिसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टूडेंट, विशेष रूप से एयरटेल नेटवर्क कंपनी से एक करोड़ 35 लाख रुपए का सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिला है.
कॉलेज ने जारी की ये सूचना
प्रयागराज के एमएनएनआईटी कॉलेज की ओर से यह सूचना जारी की गई है कि इस साल 82.63 लाख प्रति वर्ष के उच्चतम पैकेज के साथ 380 से अधिक को मल्टीनेशनल व घरेलू पैकेज प्राप्त किया है. दूसरी तरफ इस संस्थान के कई छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय ऑफर मिला है. एमएनएनआईटी कॉलेज में पढ़ने वाले अंकित कुशवाहा को डॉयचे बैंक ने बेहतरीन ऑफर दिया. वहीं प्रतिभाशाली 382 विद्यार्थियों में से 20 को बर्लिन जर्मनी से 55 लाख प्रति वर्ष से अधिक का ऑफर मिला है.
इस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट हुए सेलेक्ट
प्रयागराज तेलियरगंज में बने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने प्लेसमेंट के मामले में एक रिकॉर्ड कायम किया है. एमएनएनआईटी की तकनीकी शाखा में भी नौकरी की अपार संभावनाएं हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के मुताबिक एमएनएनआईटी ने पूरे भारत के सभी एनआईटी कॉलेजों में दूसरा स्थान बना रखा है जिसमें कॉलेज ने प्लेसमेंट के मामले में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. 100 पर्सेंट जॉब के मामले में एमएनएनआईटी कॉलेज विगत कई वर्षो से बेहतर प्लेसमेंट छात्र छात्राओं को दे रहा है.