Advertisement

NALCO Recruitment 2021: डिप्टी मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर नौकरी का मौका, 2,80,000 तक मिलेगा वेतन

NALCO Executive Recruitment 2021: डिप्टी मैनेजर, जनरल मैनेजर, ग्रुप जनरल मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार nalcoindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

NALCO Executive Recruitment 2021: NALCO Executive Recruitment 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • NALCO ने 86 विभिन्न पदों पर निकली हैं भर्तियां
  • आवेदन की आखिरी तारीख 07 दिसंबर 2021 है

NALCO Executive Recruitment 2021: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (NALCO) ने  86 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक NALCO डिप्टी मैनेजर, जनरल मैनेजर, ग्रुप जनरल मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती करने का रहा है.

इन पदों के लिए आवेदन  08 नवंबर, 2021 से शुरू हो गए हैं. जिसकी आखिरी तारीख 07 दिसंबर 2021 है.  इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nalcoindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

महत्वपूर्ण तारीखें - 

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 08 नवंबर 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि - 07 दिसंबर 2021
पदों का विवरण
पद  वैकेंसियां  
डिप्टी मैनेजर 10
जनरल मैनेजर 03
ग्रुप जनरल मैनेजर 02
डिप्टी मैनेजर (पीआर & सीसी) 03
मैनेजर (सिस्टम) 03
जनरल मैनेजर (सिविल) 07
डिप्टी मैनेजर (लॉ) 02
सीनियर मैनेजर (लॉ) 02
डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस ) 08
मैनेजर (फाइनेंस)  02
असिस्टेंट जनरल मैनेजर  04
डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) 01
जनरल मैनेजर (फाइनेंस) 05
डिप्टी मैनेजर( माइनिंग) 07
असिस्टेंट जनरल मैनेजर( माइनिंग) 03
जनरल मैनेजर (माइनिंग) 02
ग्रुप जनरल मैनेजर (माइनिंग) 01
डिप्टी मैनेजर (लैब) 12
डिप्टी मैनेजर (जुलॉजी) 01
सीनियर मैनेजर (मार्केटिंग) 01
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) 02
सीनियर मैनेजर (मटेरियल) 04
डिप्टी मैनेजर9( मटेरियल्स) 03
डिप्टी मैनेजर (हॉर्टीकल्चर) 03

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन मांगी गई है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह आवेदन करने से पहले दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. अभ्यर्थियों का चयन आवेदन फॉर्म में दिए गए जानाकारी के आधार पर किया जाएगा. फॉर्म में किसी भी तरह की गलती होने पर आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. 

Advertisement
पे स्केल और आयु सीमा 
पद पे स्केल आयु सीमा 
असिस्टेंट मैनेजर 60000- 180000 32 साल 
डिप्टी  मैनेजर 70000- 200000 35 साल8 
मैनेजर 120000- 280000 38 साल
ग्रुप जनरल मैनेजर 120000- 280000 54 साल
मैनेजर 120000- 280000 54 साल
असिस्टेंट जनरल मैनेजर 100000- 260000 45 साल
असिस्टेंट जनरल मैनेजर 120000- 280000 48 साल
सीनियर मैनेजर 90000- 240000 41 साल

 

यहां क्लिक कर पढ़ें इस भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन 

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement