NATA 2021: कोरोना के कारण स्थगित हुई दूसरी परीक्षा, जानें अब किस दिन होगा एग्जाम

NATA 2021: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने कोरोना के कारण NATA 2021 के लिए दूसरे टेस्ट को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षा 12 जून को आयोजित होनी थी. हालांकि, नई तारीखों को भी ऐलान साथ ही में कर दिया गया है.

Advertisement
NATA 2021 second test postponed NATA 2021 second test postponed

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

NATA 2021: कोरोना के कारण देशभर में कई परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं. अब काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने देश में COVID की स्थिति के कारण NATA 2021 के लिए दूसरे टेस्ट को स्थगित कर दिया है. परीक्षा अब 11 जुलाई को होगी. पहले परीक्षा 12 जून को होनी थी.

आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है, कोरोना की दूसरी लहर की गंभीरता और उसके बाद देश में कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी की रोकथाम के लिए लगाए जा रहे लॉकडाउन को देखते हुए वास्तुकला परिषद के सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया है कि NATA 2021 परीक्षा की दूसरी परीक्षा अब 12 जून, 2021 की पूर्व निर्धारित तारीख के बजाय 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी.

Advertisement

इसमें आगे कहा गया है कि दूसरी परीक्षा के लिए संशोधित महत्वपूर्ण तिथियों के साथ संशोधित एनएटीए ब्रोशर जल्द ही एनएटीए वेबसाइट WWW.nata.in और साथ ही परिषद की वेबसाइट WWW.coa.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. दूसरे टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की सुविधा के लिए एनएटीए पोर्टल खुला रहेगा.

NATA 2021 की पहली परीक्षा 10 अप्रैल को आयोजित की गई थी, जिसके लिए कुल 15066 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 14130 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के अनुसार, सभी उम्मीदवारों को बार्च कोर्स में प्रवेश की परिषद द्वारा आयोजित एक एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पास करना आवश्यक है. जिसके लिए इस कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए छात्रों के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड को संशोधित किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement