Advertisement

बंपर भर्ती लेकर आया 'नॉर्थ सेंट्रल रेलवे',बिना देर किए करें आवेदन

'नॉर्थ सेंट्रल रेलवे' में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं, बिना देर किए करें आवेदन. आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए पढ़ें...  

North Central Railway North Central Railway

'नॉर्थ सेंट्रल रेलवे'(NCR) ने नोटिफिकेशन जारी कर 'Apprentices' पदों के लिए आवेदन निमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. भर्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.

8 साल में 90 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

वैकेंसी डिटेल
Apprentices

पदों की संख्या
413

पदों के नाम
फिटर 195

वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 102

मैकेनिक मशीन और उपकरण रखरखाव 19

Advertisement

मशीनीनिस्ट 17

पेंटर 32

क्रेन ऑपरेटर 04

इलेक्ट्रीशियन 17

प्रोग्रामिंग और सिस्टम प्रशासन सहायक (सीओपीए) 02

एम.एम.टी.एम.

'FSSAI' में डायरेक्टर और लाइब्रेरियन के पद खाली, जल्द करें आवेदन

योग्यता
10वीं कक्षा पास होने के साथ आईटीआई का डिप्लोमा होना अनिवार्य हैं.

उम्र
18 से 24 साल के उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.

चयन प्रक्रिया
मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तारीख 17.03.2017 है.

एक लाख महिलाओं को नौकरी देगी ये कंपनी

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार 'नॉर्थ सेंट्रल रेलवे' की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcald.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जहां नौकरी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट नीचे लिखे पते पर भेज दे.

चीफ वर्कशॉप मैनेजर (NCR) झांसी (यूपी) 284003

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement