Advertisement

NEET 2021: छात्रों के लिए किस विषय में कौन से टॉपिक्स हैं जरूरी? एग्जाम से पहले डाल लें नज़र

NEET परीक्षा का सिलेबस इतना ज्यादा होता है कि हर उम्मीदवार के लिए यह संभव नहीं हो पाता कि वह तीनों विषय के सभी टॉपिक्स को कवर कर सके. ऐसे में हम आपको परीक्षा में इंपॉर्टेंट टॉपिक्स के बारे में बता रहे हैं.

NEET Exam 2021 Latest Updates NEET Exam 2021 Latest Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होता है NEET
  • सितंबर में हो सकते हैं NEET 2021 एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेस में एडमिशन के लिए NEET का आयोजन कराती है. NEET 2021 की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. हालांकि इससे पहले परीक्षा 1 अगस्त को प्रस्तावित थी, जिसे टाल दिया गया था. बताया जा रहा है कि NEET एग्जाम सितंबर में हो सकते हैं. 

NEET परीक्षा में शामिल होने वाले हर उम्मीदवार का सपना होता है कि वह टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो. लेकिन NEET का सिलेबस इतना ज्यादा होता है कि हर उम्मीदवार के लिए यह संभव नहीं हो पाता कि वह तीनों विषय के सभी टॉपिक्स को कवर कर सके. ऐसे में हम आपको परीक्षा में इंपॉर्टेंट टॉपिक्स के बारे में बता रहे हैं. ये टॉपिक्स स्टूडेंट्स के काफी काम आ सकते हैं.

Advertisement

NEET 2021 exam Pattern: एग्जाम पैटर्न

Biology - 90 सवाल, 360 अंक के होते हैं.
Physics- 180 अंक के 45 सवाल
Chemistry- 180 अंक के 45 सवाल

Biology में ये टॉपिक्स हैं महत्वपूर्ण
Biology (जीव विज्ञान) को सुविधा के लिए Botany (वनस्पति विज्ञान) और Zoology (जंतु विज्ञान) में बांटा गया है. Biology नीट में अकेले 50% अंक का रहता है,  ऐसे में यह NEET के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय है.
Botany

- जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन से 21% सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में डायहाइब्रिड क्रॉस, लिंकेज, कोडोमिनेंस, जेनेटिक डिसऑर्डर, डार्विनवाद और नेचुरल सेक्शन की अच्छे से पढ़ाई करने की जरूरत है. 
- इकोलॉजी और एनवायरनमेंट का 19% वेटेज है. ऐसे में बायोडायवर्सिटी, इको सिस्टम, पॉपुलेशन ग्रोथ फैक्टर एंड मॉडल्स और  पर्यावरणीय मुद्दों पर गहन जानकारी रखने की जरूरत है. 
- इसके अलावा प्लांट फिजियोलॉजी भी अहम चैप्टर है. इसमें ट्रांसपोर्ट इन प्लांट्स, मिनरल न्यूट्रीशन इन प्लांट्स, फोटोसिंथेसिस और रेस्पिरेशन अहम टॉपिक्स हैं. 

Advertisement

Zoology

- ह्यूमन फीजियोलॉजी से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में आपको डाइजेस्टिव सिस्टम, रेस्पिरेटरी सिस्टम, स्ट्रक्चर ऑफ ह्यूमन हर्ट, ट्रांसपोर्ट ऑफ गैसेज, ब्रेन स्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. 
- बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर से 19% प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में एड्स, कैंसर, इम्युनिटी, एंटीबॉडी, एलर्जी, ड्रग्स, एल्कोहल एब्यूज जैसे टॉपिक्स काफी अहम हैं. 
- इसके अलावा एनिमल न्यूट्रिशन, एनिमल रिप्रोडक्शन एंड डेवलपमेंट, एनिमल रेस्पिरेशन, एनिमल टिशूज पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. 

फिजिक्स में इन टॉपिक्स पर करें फोकस 

- लॉ ऑफ मोशन
- सिस्टम ऑफ पार्टिशल एंड रिगिड बॉडी 
- थर्मोडायनेमिक्स 
- करेंट इलेक्ट्रिसिटी
- ऑप्टिक्स
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस
- डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन
- इलेक्ट्रोस्टैटिक्स

केमिस्ट्री में ये टॉपिक्स हैं महत्वपूर्ण

केमिस्ट्री में मुख्य तौर पर इनऑर्गेनिक, ऑर्गेनिक और फिजिकल तीन सेक्शन हैं. तीनों से बराबर सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में इन टॉपिक्स पर ध्यान देकर ज्यादा नंबर लाए जा सकते हैं

इनऑर्गेनिक- कैमिकल बॉन्डिंग और पी ब्लॉक अहम टॉपिक्स हैं
ऑर्गेनिक- कोऑर्डिनेशन कंपाउंड, डी ब्लॉक एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट
फिजिकल- मोल कंसेप्ट एंड आयनिक इक्विलिब्रियम 

स्टूडेंट्स को अहम टॉपिक्स को लगातार पढ़ते रहना चाहिए. इसके लिए शॉर्ट्स नोट्स की भी सहायता लेनी चाहिए. इससे स्टूडेंट्स परीक्षा के समय भी शांत और स्थिर रह सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement