Advertisement

NEET 2020: एडमिट कार्ड जारी, ये है डायरेक्ट लिंक, करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह जान लें कैसे एडमिट कार्ड होगा डाउनलोड.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

NTA NEET UG Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NEET) के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वह जल्द से जल्द एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. (डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक)

Advertisement

बता दें, NTA ने पहले ही छात्रों के लिए एग्जाम सिटी की जानाकारी जारी कर दी थी. जिसमें बताया गया था कौन सी परीक्षा किस सेंटर में होगी. जो छात्र अभी तक ये जानकारी नहीं देख पाए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जा सकते हैं.  इस साल परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 15,97,433 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

NEET UG Admit Card 2020: कैसे एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.

Step 2:‘download admit card’ पर क्लिक करें

Step 3: अब नया पेज खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारियां भरें.

Step 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और प्रिंट आउट लेने की आवश्यकता है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, किसी को भी वैध प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें, NEET की परीक्षा पेपर-पेन आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 13 सितंबर को होगी.

Advertisement

परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट में किया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा. ऐसे में परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ा दी गई है. परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 570 से 660 (JEE के मामले में) और 2564 से 3843 (NEET के मामले में) बढ़ा दी गई है. इसके अतिरिक्त, JEE के लिए शिफ्ट की संख्या पहले 8 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है और प्रति शिफ्ट के उम्मीदवारों की संख्या पहले के 1.32 लाख से घटाकर 85000 कर दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement