Advertisement

NEET Result 2021 Declared: नीट यूजी रिजल्‍ट जारी, ये हैं यूपी-दिल्‍ली के टॉप 10 UG मेडिकल कॉलेज

NEET UG Result 2021 Declared @neet.nta.nic.in: नीट यूजी रिजल्‍ट (NEET UG Decleared 2021 Soon) आने के बाद कैंडिडेट्स को इंतजार इस बात का होगा कि उन्‍हें कौन सा मेडिकल कॉलेज (NEET UG Top Medical College) मिलेगा, दिल्‍ली और यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज (Top Mediacal College of UP-Delhi) कौन से हैं, National Institutional Ranking Framework ने इस बारे में पूरी सूची जारी की थी.

Top medical colleges in india 2021 Top medical colleges in india 2021
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST
  • एम्‍स दिल्‍ली है देश नंबर 1 मेडिकल कॉलेज
  • दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ का PGIMER

NEET UG Result 2021 Declared @neet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) ने राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी  (NEET UG exam 2021) का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करें. स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक neet.nta.nic.in पर लाइव है.

NEET UG Result 2021 Declared: Check Direct Link

उम्‍मीदवारों को अब ये संशय है कि उन्‍हें कौन सा मेडिकल कॉलेज मिलेगा? ये  सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कि उनके मार्क्‍स कितने आए हैं और उनकी इन मार्क्‍स के आधार पर रैंक क्‍या है? वैसे दिल्‍ली का ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS Delhi)  देश में नंबर 1 मेडिकल कॉलेज है. दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ का पोस्‍ट ग्रेजुएट इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER, Chandigarh) है. National Institutional Ranking Framework ने साल 2021 में जो रैंकिंग जारी की थी, उसके अनुसार देश के कौन से मेडिकल कॉलेज टॉप पर हैं, ये आप खबर के अंत में देख सकते हैं. 

Advertisement
दिल्‍ली यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज    शहर रैंक
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्‍ली  1
संजय गांधी पोस्‍ट ग्रेजुएट इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ 5
बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय वाराणसी  7
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्‍वविद्यालय लखनऊ   9 
इंस्‍टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेज नई दिल्‍ली 12
अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय  अलीगढ़  15
वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्‍पताल नई दिल्‍ली  18
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्‍ली 22
जामिया हमदर्द नई दिल्‍ली 25
यूनिर्विसिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज  दिल्‍ली  30

यहां देखें देश में कौन से मेडिकल कॉलेज हैं टॉप 20 

टॉप डेंटल कॉलेज भी यहां देखें

 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement