Advertisement

बैंकों में क्‍लर्क के लिए नहीं होंगे इंटरव्‍यू, कड़ी होगी लिखित परीक्षा

बैंकों में क्‍लर्क और अन्य नीचे के पदों पर नियुक्ति के लिये इंटरव्‍यू नहीं होगें लेकिन लिखित परीक्षा कड़ी होगी.

bank interview bank interview

वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से क्‍लर्क और अन्य नीचे के पदों पर नियुक्ति के लिये लिखित परीक्षा कड़ी करने को कहा है क्योंकि इन पदों पर अब कोई साक्षात्कार नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निचले पदों पर साक्षात्कार नहीं कराने के निर्देश के बाद नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव का फैसला किया गया है.

वित्तीय सेवा विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 27 बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा, 'सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक साक्षात्कार नहीं लेने के बदले लिखित परीक्षा को मजबूत करने के लिये अन्य विकल्प तलाश सकते हैं. इसमें बुद्धि परीक्षण (साइकोमेट्रिक टेस्ट) आदि शामिल हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लिपिक और नीचे के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में साक्षात्कार समाप्त करने के लिये 31 दिसंबर 2015 तक ‘जरूरी कार्यवाही’ करने को कहा है

Advertisement

मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की समिति ने 13 नवंबर को हुई बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कनिष्ठ स्तर के पदों के लिये साक्षात्कार समाप्त करने की सिफारिश की थी.

मोदी ने यह घोषणा की थी कि एक जनवरी 2016 से तीन और चार श्रेणी के पदों के लिये कोई साक्षात्कार नहीं होगा. उन्होंने इसे युवाओं को ‘नये साल का तोहफा’ तथा भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया था.

ऐसे मामलों में जहां मंत्रालय या विभाग नियुक्ति प्रक्रिया में साक्षात्कार जारी रखना चाहता है, इस बारे में संबद्ध मंत्री से मंजूरी लेकर विस्तृत प्रस्ताव कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेजेगा. मंत्रालयों से इस संदर्भ में सात जनवरी तक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement