Advertisement

JEE Mains Paper 1 Analysis: कैसी रही दूसरे दिन की परीक्षा, ये सेक्शन छात्रों को लगा सबसे लंबा

कोरोना संकट में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS 2020) परीक्षा का आज दूसरा दिन है. पहले शिफ्ट की परीक्षा हो चुकी है. ऐसे में जानते हैं कैसा था पेपर 1. इसके साथ ही जानते हैं कि छात्रों को कौन सा सेक्शन लगा सबसे मुश्किल.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

कोरोना वायरस महामारी के बीच ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2020) परीक्षा का आज दूसरा दिन है. जेईई पेपर 1 की परीक्षा हो चुकी है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 6 बजे समाप्त होगी. आइए ऐसे में जानते हैं पेपर 1 कैसा रहा. छात्रों को कौन सा सेक्शन सबसे मुश्किल और आसान लगा.

Advertisement

उम्मीदवारों और विशेषज्ञों ने कहा कि गणित का सेक्शन सभी सेक्शन में सबसे कठिन था. फिजिक्स सेक्शन मीडियम और कैमिस्ट्री सेक्शन आसान था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक FIITJEE के प्रमुख रमेश बैटलिश ने कहा, “हालांकि यह पेपर जनवरी सत्र में हुए पेपर की तुलना में आसान था, लेकिन उम्मीदवारों को मैथ्स के पेपर को हल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जबकि कैमिस्ट्री का सेक्शन एवरेज था. इसी के साथ छात्रों ने शिकायत की, न्यूमेरिकल सेक्शन काफी लंबा था.

कोलकाता से जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र साहिल अग्रवाल ने कहा, “पिछले सत्र की तुलना में पेपर अपेक्षाकृत आसान था.  लेकिन न्यूमेरिकल सेक्शन काफी मुश्किल था. जिसे सॉल्व करने में काफी परेशानी आई. छात्र 85 से 90 के बीच के कट-ऑफ की उम्मीद कर सकते हैं."

Advertisement

एक अन्य छात्रा नेहा सक्सेना ने कहा, "मुख्य रूप से इस परीक्षा में कक्षा 11वीं के टॉपिक्स में से ही 60% से अधिक प्रश्न आते हैं. जबकि बाकी कक्षा 12वीं के सेलेबस में से आते हैं. पेपर में NCERT पैटर्न का पालन किया गया था, जिसमें ज्यादातर कक्षा 11वीं के  विषयों के प्रश्न थे. न्यूमेरिकल सेक्शन काफी लंबा था, जबकि अन्य प्रश्न मीडियम स्तर के थे."

आपको बता दें कि JEE परीक्षा का आयोजन कल से किया गया था. आज परीक्षा का दूसरा दिन है. अब 4 परीक्षाएं और बाकी हैं, जो 3, 4, 5 और 6 सितंबर को आयोजित की जाएंगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement