
UGC NET December 2023 Exam City Slip: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एडमिट कार्ड से पहले यूजीसी नेट के दिसंबर 2023 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (UGC NET) दिसंबर एडिशन के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे जरूरी लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.
यूजीसी द्वारा जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि उम्मीदवार इसे एडमिट कार्ड न समझें, एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा. ये केवल उस शहर की जानकारी देने के लिए जारी की गई स्लिप है, जहां उम्मीदवार की परीक्षा आयोजित की जाएगी. एनटीए के मुताबिक, यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले हफ्ते में ही जारी कर दिए जाएंगे.
How to download UGC NET December 2023 exam city slips: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'UGC NET December 2023 Advance City Slip Window Open Click Here' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 4: यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 6 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार एनटीए से 011-40759000 /011 - 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. वे ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल भी भेज सकते हैं.