
Odisha Police Recruitment Exam 2025 postpones: ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (ओपीआरबी) ने ग्रुप बी पदों के लिए प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान किया है. यह परीक्षा पहले 8 और 9 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब अगले आदेश तक इसे टाल दिया गया है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित की जानकारी दी है.
ओडिशा पुलिस भर्ती ग्रुप बी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा स्थगित का नोटिस चेक कर सकते हैं. फिलहाल बोर्ड ने परीक्षा स्थगित के पीछे की वजह नहीं बताई है. नोटिस में लिखा है, 'यह सूचित किया जाता है कि 8 और 9 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा -2024 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. आगे की सूचना बाद में दी जाएगी.' ओपीआरबी ने उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट और घोषणाओं पर नजर रखने की अपील की है ताकि वे नई तारीखों से अवगत रह सकें.
परीक्षा स्थगित की वजह क्या हो सकती है?
बोर्ड ने पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित का कारण नहीं बताया है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं यह परीक्षा आगामी परीक्षाओं के क्लैश की वजह से स्थगित हुई होगी. 8 और 9 मार्च को कई अन्य प्रमुख परीक्षाएं भी निर्धारित हैं. इनमें SBI PO प्रीलिम्स, पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रीलिम्स, ओपीएससी सहायक कृषि अधिकारी (AO) और रेलवे भर्ती बोर्ड की आरपीएफ कॉन्स्टेबल परीक्षा शामिल हैं.
OPRB द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस यहां देखें-
आगे क्या?
फिलहाल, ओपीआरबी ने आश्वासन दिया है कि नई तारीखों की घोषणा जल्द होगी और सभी आवेदकों को समय पर सूचित किया जाएगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थगन प्रशासनिक कारणों या तकनीकी तैयारियों से जुड़ा भी हो सकता है. तब तक, उम्मीदवार धैर्य बनाए रखें और परीक्षा की तैयारी करते रहें.