Advertisement

Odisha Police SI Recruitment 2021: ओडिशा पुलिस में SI पदों पर भर्ती, 15 जुलाई तक करें आवेदन

ओडिशा रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (Odisha Police SI) के 477 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Odisha Police SI Recruitment 2021 477 Sub Inspector Odisha Police SI Recruitment 2021 477 Sub Inspector
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • ओडिशा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 477 पदों पर निकली भर्ती
  • 21 से 25 साल आयु के उम्मीदवार करें आवेदन

ओडिशा पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है. ओडिशा रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (Odisha Police SI) के 477 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एसआई के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक होना अनिवार्य है.

भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें

Advertisement

आवेदन करने और शुल्क जमा करने की शुरुआती तारीख- 22 जून 2021
आवेदन करने और शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 15 जुलाई 2021
परीक्षा की तारीख                                                    -  06 अगस्त

किसके लिए कितनी सीटें

कैटेगरी        सीटें
SC              78
ST              107
SEBC         53
GEN-          239

वेतन
ओडिशा रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 16880 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

आयु सीमा
एसआई की भर्ती के लिए 21 से 25 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. हालांकि, रिजर्व कैटेगिरी वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है. 

Advertisement

योग्यता
एसआई के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. 

आवेदन शुल्क
सामान्य या ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ओडिशा पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 285 रुपये रखा गया है. जबकि एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि, शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन होगा. आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें 

उम्मीदवारों को इन बातों का भी रखना होगा ध्यान

- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों की लंबाई 168 cm और वजन 55 Kg होना चाहिए. जबकि सीने का माप 79-84 CM होना चाहिए.
- सामान्य और ओबीसी महिलाओं के लिए 155 cm और 47.5 Kg वजन होना जरूरी है.
- एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए लंबाई की सीमा को 163 cm और वजन 50 KG रखा गया है. सीने का माप 76-81 सेमी होना चाहिए. 
- इस वर्ग की महिलाओं के लिए लंबाई 150 CM और वजन 45 KG अनिवार्य है.

 रनिंग के लिए ये है शर्त 

- सभी श्रेणी के पुरुषों को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. जबकि तीन कोशिशों में 3.66 मीटर की लॉन्ग जंप करनी होगी.
- सभी महिलाओं के लिए 9 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करने की अनिवार्यता है. जबकि लॉन्ग जंप 2.77 मीटर करनी होगी. 

Advertisement

ज्यादा जानकारी के लिए  यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement