Advertisement

Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया में सहायक मैकेनिक और अन्य पदों पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स

Oil India Recruitment 2021 Notification: ऑयल इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक मैकेनिक सहित कई पदों पर वैकेंसी. आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई 2021 है.

Oil India Recruitment 2021 Oil India Recruitment 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • ड्रिलिंग हेडमैन सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी
  • आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई 2021

Oil India Recruitment 2021 Notification: ऑयल इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर ड्रिलिंग हेडमैन, ड्रिलिंग रिगमैन, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, केमिकल असिस्टेंट, असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रीशियन, ड्रिलिंग टॉपमैन, असिस्टेंट मैकेनिक और गैस लॉगर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार oil-india.com पर 24 मई 2021 से 22 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.   

महत्वपूर्ण तारीख
रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू - 24 मई 2021 से 22 जून 2021 तक प्रक्रिया की जाएगी. 

Advertisement

ऑयल इंडिया रिक्ति विवरण

ड्रिलिंग हेडमैन - 04
ड्रिलिंग रिगमैन - 05
विद्युत पर्यवेक्षक - 05
रासायनिक सहायक - 10
सहायक ऋग इलेक्ट्रीशियन - 10
ड्रिलिंग टॉपमैन - 17
सहायक मैकेनिक - 48
गैस लकड़हारा - 20
सहायक मैकेनिक-आईसीई - 31 पद


शैक्षिक योग्यता:
ड्रिलिंग हेडमैन- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक से किसी भी इंजीनियरिंग विषय में 03 (तीन) वर्ष डिप्लोमा. ड्रिलिंग गतिविधियों, ड्रिलिंग अप, रिग अप और रिग डाउन ऑपरेशन, रिग फ्लोर संचालन जैसे बीएचए बनाने और कम करने, ट्यूबलर में ट्रिपिंग / ट्रिपिंग आउट / ट्रिपिंग इत्यादि के साथ न्यूनतम 02 (दो) वर्ष की योग्यता के बाद प्रासंगिक ड्रिलिंग रिग कार्य अनुभव होना चाहिए. डीजल / इलेक्ट्रिकल रिग्स / एसी / वीएफडी रिग, एसी / एससीआर सिस्टम, टीडीएस ऑपरेशन, ड्रॉ वर्क ऑपरेशन, ड्रिलिंग गेज, फुट रूल्स टेपर्स, कैलिपर, ट्रैवलिंग ब्लॉक, हुक, रोटरी टेबल आदि में ज्ञान और कौशल.

Advertisement

ड्रिलिंग रिगमैन- सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी ट्रेड में प्रमाण पत्र.

बाकी पदों पर शैक्षणिक योग्यता देखने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें. नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें  


ऑयल इंडिया भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं और इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement