Advertisement

रोजगार मेला: PM मोदी ने बांटे 70 हजार नियुक्ति पत्र, कहा- इस महत्वपूर्ण तारीख पर ज्वाइनिंग लेटर मिलना बड़ी प्रेरणा

Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान, जब देश विकास के पथ पर चल रहा है, सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है. इस देश के लोगों ने भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है.

रोजगार मेला के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो सोर्स- ट्विटर) रोजगार मेला के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो सोर्स- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, उनके लिए यादगार दिन है और देश के लिए भी बहुत ऐतिहासिक दिन है. रोजगार मेला (Rozgar Mela) देशभर में कुल 44 जगहों पर आयोजित किया गया. पीएम मोदी ने युवाओं से आम जनता के हित में काम करने को कहा, क्योंकि जनता-जनार्दन ईश्वर स्वरूप है.

Advertisement

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 70,000 से अधिक भर्तियों के नियुक्ति पत्रों के वितरण का शुभारंभ किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में जब देश विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, आपका सरकारी नौकरी में आना बहुत बड़ा अवसर है. ये आपके परिश्रम का परिणाम है. मैं नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बधाई देता हूं.

इन विभागों में होंगी भर्तियां
देशभर से चुनी गई नई भर्तियां विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल होंगी. इनमें वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग और गृह मंत्रालय समेत अन्य विभाग शामिल हैं.

Advertisement

खास है आज की तारीख
पीएमओ इंडिया की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है कि 1947 में आज ही के दिन यानी 22 जुलाई को तिरंगे को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था. इस महत्वपूर्ण दिन, आप सभी को सरकारी सेवा के लिए ज्वाइनिंग लेटर मिलना, बहुत ही बड़ी प्रेरणा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने नई सरकारी नौकरियां पाने वाले युवाओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ 9 सालों में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वें से अर्थव्यवस्था बन गया है. आज हर विशेषज्ञ ये कह रहा है कि कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा. उन्होंने कहा ये भारत के लिए असामान्य सिद्धि बनने वाला है. इसका मतलब हर सेक्टर में रोजगार बढ़ने वाला है और हर व्यक्ति की आय भी बढ़ने वाली है.

विकसित भारत बनाने का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान, जब देश विकास के पथ पर चल रहा है, सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है. इस देश के लोगों ने भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है. अगले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. आजादी के इस अमृतकाल में सभी देशवासियों ने अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. जैसे आपके जीवन में अगले 25 साल महत्वपूर्ण हैं वैसे ही भारत के लिए अगले 25 साल बहुत ही अहम हैं.

Advertisement

10 लाख भर्तियां
बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को रोजगार मेला की शुरुआत की थी. जिसके माध्यम से विभिन्न सरकारी एजेंसियां में समयबद्ध तरीके से 10 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य रखा था. उन्होंने जानकारी दी थी कि 2023 के आखिर तक 10 लाख भर्तियां की जाएंगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement