Advertisement

Prasar Bharati में Production Executive के लिए वैकेंसी

मीडिया इंडस्ट्री में जॉब करने का ख्वाब देख रहे हैं तो प्रसार भारती दे रहा है आपको शानदार मौका.  

Prasar Bharati Recruitment Prasar Bharati Recruitment
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

Prasar Bharati ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए Production Executive, Jr. Videographer के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है.

संस्थान का नाम
Prasar Bharati

पदों की संख्या
14

Yes Bank में निकली इन पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पद का नाम
Production Executive

Jr. Videographer

अंतिम तारीख
2 जून 2017

Advertisement

योग्यता
किसी भी मान्यताप्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. साथ ही videography/Radio और TV Production में डिप्लोमा किया हो.

AIIMS Jodhpur में निकली वैकेंसी, ऐसे करें एप्‍लाई

उम्र
उम्मीदवार की उम्र 40 साल से ज्यादा न हो.

चयन प्रकिया
लिखित और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.

Indian Army में 12वीं पास के लिए वैकेंसी, बिना देर किए करें एप्लाई

मासिक आय
20, 000 से 40, 000 रुपए के बीच मासिक आय दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट www.ddindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement