Advertisement

Punjab 26454 Jobs: पंजाब सरकार ने किया 26,454 नौकरियों का ऐलान, पोर्टल के जरिए कर सकेंगे अप्लाई

पंजाब सरकार ने दावा किया है कि शपथ ग्रहण समारोह के 50 दिनों में एक और वादा पूरा कर दिया है. युवाओं के लिए 26,454 सरकारी नौकरियां निकाली गई हैं. 

Punjab Jobs Punjab Jobs
ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • मान सरकार ने 26,454 नौकरियों का ऐलान किया
  • 25 विभागों के विभिन्न पदों को भरा जाएगा

Punjab Jobs: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने  26,454 नौकरियों का ऐलान किया है. पोर्टल के जरिए से नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकेगा. राज्य सरकार ने दावा किया है कि शपथ ग्रहण समारोह के 50 दिनों में एक और वादा पूरा किया है. युवाओं के लिए 26,454 सरकारी नौकरियां निकाली गई हैं. 

ये रिक्रूटमेंट प्रोसेस सरकार के 25 विभागों के विभिन्न पदों के लिए पूरा किया जाएगा. इसमें कृषि, एक्साइज एंड टैक्सेशन, एनिबल हस्बेंडरी आदि जैसे विभाग शामिल हैं. इनके लिए बकायदा वेबसाइट का एड्रेस भी जारी किया गया है, जिसके जरिए से नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकेगा.   

Advertisement

हाल ही में पंजाब कैबिनेट ने राज्य सरकार के विभागों में 26,000 से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी दी थी. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था. कैबिनेट ने विभागों को पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध भर्ती सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि ग्रुप सी पदों के लिए इंटरव्यू नहीं आयोजित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा था कि कैबिनेट ने ग्रुप ए, बी और सी के 26,454 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है. यह फैसला मान के राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद 25,000 रिक्त पदों को भरने के वादे के अनुरूप है. प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रक्रिया में शामिल प्रमुख विभाग गृह मामले, स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और तकनीकी शिक्षा होंगे. 

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर इन दिनों पंजाब यूनिवर्सिटी में भी कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 53 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों ऑफिशियल वेबसाइट cup.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 29 मई 2022 तय की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement