
Punjab Police SI Recruitment 2021 Notification: पंजाब पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है. राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर के 560 पदों पर भर्ती निकाली है. पंजाब पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन 5 जुलाई से शुरू होगा. बता दें कि चार कैडर (सशस्त्र, जिला , इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेशन कैडर) के लिए ये भर्ती होने वाली है. बता दें परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की जाएंगी. अगस्त में 2 एमसीक्यू आधारित सीबी पेपर आयोजित किए जाएंगे.
पंजाब पुलिस एसआई महत्वपूर्ण तारीख
पंजाब पुलिस एसआई रिक्ति विवरण
शैक्षणिक योग्यता
सब इंस्पेक्टर (जिला पुलिस कैडर), सब इंस्पेक्टर (सशस्त्र पुलिस संवर्ग) सब इंस्पेक्टर (इन्वेस्टिगेशन कैडर) के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए.
इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक, जैसा भी मामला हो, बशर्ते कि ऐसे उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) से सूचना प्रौद्योगिकी का '0' लेवल का प्रमाण पत्र भी हो (जिसे पहले डीओईएसीसी कहा जाता था), इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर साइंस, या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. बीएससी, बीटेक, बीई में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्यूटर नेटवर्किंग विषय के तौर पर डिग्री होनी चाहिए.
इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन बीसीए, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, बीसीए और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए.