Advertisement

Rail Wheel Factory Recruitment 2021: रेल फैक्ट्री में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें कितना होगा वेतन

Rail Wheel Factory Recruitment 2021: इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त को शुरू हो चुकी है और योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 13 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है.

Rail Wheel Factory Recruitment 2021 Rail Wheel Factory Recruitment 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

Rail Wheel Factory Recruitment 2021, RWF भर्ती: रेलवे व्हील फैक्ट्री (RWF) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. रेलवे व्हील फैक्ट्री ने आधिकारिक वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के 192 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त को शुरू हो चुकी है और योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 13 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 12,261 रुपये प्रति माह तक दिए जाएंगे.

Advertisement

पदों का विवरण
> फिटर - 85 पद
> मशीनिस्ट - 31 पद
> मैकेनिक (मोटर व्हीकल) - 8 पद
> टर्नर - 5 पद
> सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर (COE Group) - 23 पद
> इलेक्ट्रीशियन - 18 पद
> इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 22 पद
> कुल पद - 192

योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 परसेंट अंकों के साथ 10वीं पास किया होना जरूरी है. साथ ही संबंधित विषय में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से नेशनल ट्रेड अप्रेंटिस सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है. इस भर्ती के लिए 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
> सामान्य/OBC/EWS वर्ग के लिए - 100 रुपये
> SC/ST/PWD/Women वर्ग के लिए- कोई फीस नहीं

Advertisement

चयन
रेल व्हील फैक्ट्री ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में उम्मीदवारों को मिले अंकों और आईटीआई में मिले अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement