Advertisement

Railway Recruitment 2022: रेलवे में 700 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Railway Recruitment 2022: अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

railway recruitment 2022 apply online railway recruitment 2022 apply online
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • अप्रेंटिस के 756 पदों पर होनी है भर्ती
  • 7 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

Railway Recruitment 2022: ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECR), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने वर्ष 2021-22 के लिए अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 756 है. अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मार्च 2022 है. उम्मीदवार RRC की ऑफिशियल वेबसाइट rrcbbs.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, मंचेश्वर, भुवनेश्वर - कुल 190 पद

फिटर 48 पद
वेल्डर जी एंड ई 32 पद
इलेक्ट्रीशियन 20 पद
मशीनिस्ट 11 पद
रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक 06 पद
वायरमैन 09 पद
कारपेंटर 29 पद
शीट मेटल वर्कर 20 पद
पेंटर 09 पद
मैकेनिक एमवी 06 पद

खुर्दा रोड डिवीजन - 237

फिटर 73 पद
वेल्डर जी एंड ई 33 पद
टर्नर 02 पद
इलेक्ट्रीशियन 29 पद
मशीनिस्ट 11 पद
डी/मैन 1 पद
डी/मैन सिविल 1 पद
रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक 11 पद
वायरमैन 12 पद
कारपेंटर 40 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स 07 पद
प्लंबर 08 पद
मेसन 09 पद


वाल्टेयर डिवीजन - 263

फिटर 102 पद
वेल्डर जी एंड ई 54 पद
टर्नर 11 पद
इलेक्ट्रीशियन 50 पद
मशीनिस्ट 04 पद
डी/मैन मैकेनिक 04 पद
डी/मैन सिविल 01 पद
रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक 01 पद
वायरमैन 10 पद
कारपेंटर 09 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 04 पद
प्लंबर 07 पद
मेसन 06 पद


संबलपुर मंडल -66

फिटर 20 पद
वेल्डर जी एंड ई 05 पद
इलेक्ट्रीशियन  12 पद
डी / मैन सिविल 01 पद
वायरमैन 08 पद
कारपेंटर 05 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स 05 पद
प्लम्बर 05 पद
मेसन 05 पद

 

Advertisement

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा की परीक्षा या उसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement