Advertisement

रेलवे भर्ती: ये है परीक्षा का पैटर्न, नौकरी के लिए ऐसे करें तैयारी

आवेदन करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण है परीक्षा के लिए पढ़ाई, जिससे आप रेलवे में नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकेंगे. आइए जानते हैं क्या है परीक्षा का पैटर्न और इसके लिए किस तरह पढ़ाई करनी होगी...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

भारतीय रेलवे की ओर से निकाली गई 90 हजार से अधिक पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सरकार ने इन पदों की संख्या में इजाफा भी कर दिया है. आवेदन करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण है परीक्षा के लिए पढ़ाई, जिससे आप रेलवे में नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकेंगे. आइए जानते हैं क्या है परीक्षा का पैटर्न और इसके लिए किस तरह पढ़ाई करनी होगी...

Advertisement

फर्स्ट स्टेज (सीबीटी)- परीक्षा में चयन के लिए यह पहली परीक्षा होगी. इसमें पास होने के बाद उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस परीक्षा में पास होने करे लिए गणित, जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस पर ध्यान दें. बता दें कि इसमें इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 90 मिनट की होगी और यह परीक्षा 75 अंकों की होगी.

खुशखबरी: रेलवे में 90 हजार से बढ़कर 1 लाख 10 हजार हुई वैकेंसी

सेकेंड स्टेज (सीबीटी-ए)- इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको गणित, जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, साइंस, इंजीनियरिंग की जानकारी पर ध्यान देना होगा. यह परीक्षा 90 मिनट की होगी और यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसके लिए आपको एनसीईआरटी की किताबों से ज्यादा मदद मिलेगी.

रेलवे ने निकाली 2652 पदों पर एक और भर्ती, ऐसे होगा चयन

Advertisement

सीबीटी-बी- इस परीक्षा में डीजीईटी की ओर से तय सेलेबस में से सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 60 मिनट की होगी और परीक्षा 75 अंकों की होगी.

एप्टीट्यूड टेस्ट- लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इस टेस्ट में हिस्सा लेना होगा. यह टेस्ट उन उम्मीदवारों को होगा, जो कि उससे संबंधित होंगे और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement