
RBI Assistant Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक के विभिन्न कार्यालयों में असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. कुल 950 रिक्त पदों को भरने के लिए 08 मार्च को आवेदन का आखिरी मौका है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 08 मार्च को बंद हो जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
विभिन्न कार्यालयों में सहायक के इन 950 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हुई थी. कैंडिडेट्स का चयन दो चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आरबीआई असिस्टेंट पद के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 26 और 27 मार्च को आयोजित की जाएगी. इसमें क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स परीक्षा मई 2022 में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सभी विवरणों और सूचनाओं को क्रॉस-चेक करना चाहिए. कोई भी समस्या आने पर, उम्मीदवार सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आयुसीमा में आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए छूट का भी प्रावधान है. चयनित उम्मीदवारों को 36,091/- रुपये के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा. इसके अलावा अन्य भत्ते भी देय होंगे. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें