
RCFL Apprentice Vacancy 2020: राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) ने 358 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ये वैकेंसी दो ऑपरेटिंग यूनिट ट्रॉम्बे/ थाल में प्रशिक्षण के लिए निकाली गई है. आरसीएफ लिमिटेड द्वारा आरसीएफएल अपरेंटिस भर्ती 2020 के जारी की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य भारतीय उम्मीदवार आज यानी 22 दिसंबर 2020 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. जिसके तहत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी/ संस्थान से 8वीं/ 10वीं/ 12वीं/ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.
इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसके तहत अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के आधार पर आयु सीमा और योग्यता देखने के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
वेतन
आरसीएफएल ट्रेड अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकाली गई इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.