Advertisement

REET 2022 के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन और परीक्षा की डिटेल्स

REET 2022 Registration from 18th April 2022: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

REET 2022 REET 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • 18 मई तक चलेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • जुलाई में आयोजित होगी रीट 2022 परीक्षा

reetbser2022.in, Rajasthan REET 2022: राजस्थान में शिक्षक भर्ती यानी राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) जुलाई 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 18 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही है. जो उम्मीदवार राजस्थान में शिक्षक के पद पर नौकरी पाना चाहते हैं, उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam) को पास करनी होगी.

राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, जुलाई 2022 में होनी वाली रीट परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 मई तक चलेंगे.

Advertisement

REET 2022: जरूरी योग्यता
रीट लेवल 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कक्षा 12वीं  कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास BSTC/ BTC/ D.EL.ED/JBT का 2 साल का  टीचिंग डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं रीट लेवल 2 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की B.ED/B.EL.ED डिग्री होना चाहिए. 

आवेदन शुल्क 
REET 2021 की लेवल-2 परीक्षा के रद्द होने के चलते 2022 के लेवल-2 के पेपर में शुल्क की छूट प्रदान की गई है. सिंगल पेपर देने वाले उम्मीदवार  से 550 रुपये लिए जाएंगे और दोनों पेपर देने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. 

कब होंगे REET एग्जाम?
राजस्थान रीट 2022 परीक्षा पेपर लेवल-1 और 2, जुलाई 23 और 24 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Advertisement

कब जारी होंगे रीट एडमिट कार्ड
REET परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 14 जुलाई 2022 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए एडमिट कार्ड (REET Admit Card) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

REET 2022 आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement