
RPSC Teacher Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न विषयों के लिए सीनियर टीचर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है. शिक्षक भर्ती (Teacher Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का शानदार मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर सीनियर टीचर पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से संस्कृत, हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस विषयों के कुल 347 टीजीटी सीनियर शिक्षक पदों को भरा जाएगा. योग्य उम्मीदवार 6 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
Teacher Vacancy: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
संस्कृत - 79 पद
हिंदी - 39 पद
अंग्रेज़ी - 49 पद
सामाजिक विज्ञान - 65 पद
गणित - 68 पद
विज्ञान - 47 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 347
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और NCTE से मान्यता प्राप्त एजुकेशन में डिग्री/डिप्लोमा के फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा हिंदी, देवनागरी और राजस्थानी संस्कृति की समझ होनी चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2024 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
RPSC TGT Teacher Recruitment 2024 Notification
आवेदन शुल्क
आवेदन के समय सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा.