Advertisement

टीचर भर्ती: यहां मिलेगी 5000 लोगों को नौकरी, करें अप्लाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल लेक्चरार पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के माध्यम से 5000 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

अगर आप भी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपका ये सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल लेक्चरार पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के माध्यम से 5000 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

Advertisement

पे-स्केल

5000 पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल (एल-12) के आधार पर सैलरी दी जाएगी.

योग्यता

इस भर्ती में अलग अलग विषयों के शिक्षकों के लिए चयन किया जाएगा. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपने संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना आवश्यक है और चित्रकला विषय के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास चित्रकला में ही डिग्री होना आवश्यक है. बता दें कि भर्ती में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, पंजाबी, भूगोल, राजस्थानी, म्यूजिक जैसे विषयों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए एयर इंडिया में वैकेंसी, करें अप्लाई

आयु सीमा

इन पदों के लिए 21 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और हर आयोग के नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी जा सकती है.

Advertisement

आवेदन फीस

इच्छुक उम्मीदवारों में जनरल और बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. यह फीस ऑनलाइन बैंकिंग के आधार पर जमा की जा सकती है.

आवेदन करने की शुरुआत- 17 मई 2018

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 16 जून 2018

यहां है सरकारी नौकरी पाने का अवसर, 3422 पदों पर निकली भर्ती

कैसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement