RRB Group D Exam Date Latest News Updates: रेलवे में ग्रुप D पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है, उनके लिए CBT 1 परीक्षा कई फेज़ में परीक्षा आयोजित होगी. एग्जाम से 4 दिन पहले कैंडिडेट के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट किया है कि किसी भी कैंडिडेट को डाक के माध्यम से एडमिट नहीं भेजा जाएगा.
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अभी तक Phase 1 CBT की डेट्स की घोषणा नहीं की है मगर अनुमान है कि 15 सितंबर से पहले ही नोटिस जारी कर दिया जाएगा. परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होने वाली थीं मगर कोरोना के खतरे के चलते समय से एग्जाम शुरू नहीं हो पाए. बोर्ड अब 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए कई फेज़ में ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करेगा. लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.
RRB Group D CBT 1 परीक्षा में जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाने हैं. एग्जाम डेट्स की घोषणा होने से पहले उम्मीदवार अपनी एग्जाम की तैयारी पूरी कर लें.
उम्मीदवारों काे अपने एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले मिलेंगे. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी मिल जाएगी.
पहले चरण की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा CBT 1 कई फेज़ में आयोजित की जाएगी. चूंंकि उम्मीदवारों की संख्या 1 करोड़ से अधिक है, इसलिए कई बैच में उम्मीदवारों का एग्जाम लिया जाएगा. पहले फेज के एग्जाम डेट्स की जानकारी जल्द जारी होने वाली है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 लाख अधिक रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं जिनके लिए अब पहले चरण की परीक्षा आयोजित की जानी है. एग्जाम कई फेज़ में आयोजित किए जाएंगे.
पहले फेज़ में जिन उम्मीदवारों का एग्जाम होगा, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और अपना एग्जाम शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
एग्जाम एडमिट कार्ड और एग्जाम का शेड्यूल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें.