
Railway RRB Group D Admit Card 2022 Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के तहत Group D पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षाएं जल्द आयोजित होने वाली हैं. बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा की डेट्स जारी की हैं. RRB Group D CBT 1 परीक्षा अगले वर्ष 23 फरवरी से शुरू होनी है. इस परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक कैंडिडेट्स शामिल होंगे जिसके चलते एग्जाम कई फेज़ में आयोजित किया जाएगा.
जिन कैंडिडेट्स के आवेदन रिजेक्ट हो गए हैं, उनके लिए बोर्ड ने एप्लिकेशन मॉडिफिकेशन का मौका दिया था. ये लिंक 15 दिसंबर से एक्टिव हो गया था और 26 दिसंबर को बंद हो गया है. जारी नोटिस के अनुसार, कुल 4,85,607 कैंडिडेट्स के आवेदन रिजेक्ट किए गए थे. बोर्ड ने अब सभी एप्लिकेशन फाइनल कर लिए हैं और एग्जाम आयोजित करने के लिए तैयार है.
जिन उम्मीदवारों का एग्जाम पहले फेज़ में होगा उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. कैंडिडेट्स की सिटी इंटिमेशन स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 13 फरवरी को और एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले यानी 19 फरवरी को जारी कर दिए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों का एग्जाम बाद के फेज़ में होगा उनके एडमिट कार्ड बाद में रिलीज़ किए जाएंगे. कोई भी नोटिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें