Advertisement

RRB Group D Exam 2021: कब से शुरू होंगे CBT 1 एग्ज़ाम? बोर्ड ने जारी की ये नोटिस

RRB Group D Exam 2021: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है.  ये भर्ती 103769 पदों के लिए की जा रही है. वहीं RRB NTPC Exam देने वाले उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट जारी होने का इंतजार है.

rrb group d exam date 2021 admit card rrb group d exam date 2021 admit card
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST
  • आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट का है कैंडिडेट्स को इंतजार
  • 103769 पदों पर होनी है भर्ती

RRB Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर RRB Group D से संबंधित नई नोटिस जारी की है. इस नोटिस के अनुसार उन उम्मीदवारों को फॉर्म सुधारने का एक मौका और देगा जिनका एप्लिकेशन फॉर्म फोटो और सिग्नेचर की वजह से रिजेक्ट हो गया है.

ऐसे उम्मीदवारों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) अपनी रीजनल वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट करेगा. ऐसे उम्मीदवार जिनके फॉर्म फोटो और सिग्नेचर की वजह से रिजेक्ट हो गये थे, वे अपने सही फोटो और सिग्नेचर को स्कैन कर के रख लें और लिंक एक्टिवेट होने पर अपडेट कर लें.

Advertisement

रेलवे की रीजनल वेबसाइट

अजमेर (www.rrbajmer.gov.in) 
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in) 
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in) 
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in) 
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in) 
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in) आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in) कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in) 
मालदा (www.rrbmalda.gov.in) 
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in) 
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in) पटना (www.rrbpatna.gov.in) 
रांची (www.rrbranchi.gov.in) 
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)  
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in) सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org) 
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in) 
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in) 
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in) 
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है. ये भर्ती 103769 पदों के लिए की जा रही है. वहीं RRB NTPC Exam देने वाले उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. आरआरबी एनटीपी एग्जाम सात चरणों में आयोजित किया गया था.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement