
Railway Recruitment Board: रेलवे भर्ती बोर्ड ने मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा फीस रिफंड करना शुरू कर दिया है. यदि आपने भी ये परीक्षा दी है तो आपको आपकी फीस बैंक में वापस भेज दी जाएगी. https://www.rrconline.in/mic_refund/ पर जाकर उम्मीदवार अपनी बैंक डिटेल्स भर सकते हैं.
आरआरबी ने उम्मीदवारों से मांगी बैंक डिटेल्स
आरआरबी ने नोटिस जारी कर उम्मीदवारों से बैंक डिटेल्स देने के लिए कहा है, 'अपडेट बैंक अकाउंट लिंक' को एक्टिव करने के लिए लिंक दिया गया है. जहां उम्मीदवार अपने बैंक उकाउंट की डिटेल्स दे सकते हैं. ऐसा करने के लिए 2 मार्च सुबह 10 बजे से 17 मार्च शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है. साथ ही जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें बैंक अकाउंट की डिटेल देने के लिए एसएमएस और ईमेल भी किया जाएगा.
यहां भरें बैंक डिटेल्स
RRB ने उम्मीदवारों कहा है कि बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड सही होना चाहिए. क्योंकि पैसे जमा करने के बाद बैंक विवरण में बलाव करना संभव नहीं होगा. इसलिए उम्मीदवार सावधानी के साथ डिटेल्स भरें.
बैंक डिटेल्स भरने के लिए आपके सबसे पहले अपना रोल नंबर और अपने जन्म की तारीख भरनी होगी. इसके बाद आपके सामने लॉग इन का आप्शन होगा. लॉग इन करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भरनी होगी. आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स भरने के लिए यहां क्लिक करें.