Advertisement

RRB NTPC Admit Card 2020 Released: ऑनलाइन CBT 1 के एडमिट कार्ड जारी, यहां है डायरेक्‍ट लिंक

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 दिसंबर 2020, 9:12 AM IST

RRB NTPC Admit Card 2020 Released: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. ताजा अपडेट्स देखने के लिए इस पेज पर बने रहें.

5:56 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Admit Card Live: इन सब्‍जेक्‍ट्स से पूछे जाएंगे सवाल

Posted by :- Raviraj Verma

NTPC भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरुकता, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और मैथ के सवाल पूछे जाएंगे. CBT 1 तथा CBT 2  दोनो ही परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. गलत उत्तर देने पर 0.33 नंबर काट लिए जाएंगे.

5:33 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Admit Card Live: 15 भाषाओं में होगी परीक्षा 

Posted by :- Raviraj Verma

नोटिफिकेशन के अनुसार, CBT 1 परीक्षा का आयोजन 15 भाषाओं में किया जाएगा. इसमें हिंदी, असमिया, कन्नड़, कोंकणी, मराठी, उर्दू, तमिल, आदि भाषायें शामिल हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

4:00 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Admit Card Live: रीजनल वेबसाइट पर मिलेगा एडमिट कार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को अपने रीजन के हिसाब से अपना एडमिट कार्ड अपनी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

3:20 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Admit Card Live: दूर कर लें ये भ्रम 

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवार ये जानकारी कर लें कि दोनो चरणों की ऑनलाइन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. कोई भी गलत जवाब देने पर कैंडिडेट के एक तिहाई नंबर काट लिए जाएंगे. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे किसी उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हैं.

Advertisement
1:35 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Admit Card Live: ये हैं पहले राउंड के एग्‍जाम्स की डेट

Posted by :- Raviraj Verma

RRB NTPC CBT 1 पहले राउंड  की परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जानी है और लगभग 23 लाख उम्मीदवार पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षण में शामिल होंगे. 

12:01 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Admit Card Live: एग्‍जाम में लागू रहेंगे ये नियम 

Posted by :- Raviraj Verma

ऑनलाइन एग्‍जाम दिसंबर माह में आयोजित किया जा रहा है इसलिए कोरोना संक्रमण से जुड़ी सभी सावधानियां बरतना जरूरी होगा. ऑनलाइन परीक्षा अब सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को ध्‍यान में रखकर आयोजित की जाएगी. एग्‍जाम सेंटर में छात्रों के बीच उचित दूरी होगी और छात्रों को एग्‍जाम के दौरान मास्‍क पहनना भी अनिवार्य होगा. अन्‍य सभी गाइडलाइंस एडमिट कार्ड पर ही मौजूद रहेंगी. 

10:49 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Admit Card Live: एग्‍जाम सेंटर पर जरूरी होंगी ये चीजें

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर आपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ जाना होगा. अपने एडमिट कार्ड पर एक पासपोर्ट आकार का एक फोटो भी लगाना अनिवार्य होगा. एडमिट कार्ड के साथ एक ओरिजनल फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी होना अनिवार्य है. अपने साथ एक एक्‍सट्रा फोटो लेकर भी जरूर जाएं. 

10:13 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Admit Card Live: जरूरी होगा रजिस्‍ट्रेशन नंबर

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक वेबसाइट पर ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक लाइव कर दिया गया है. उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है.

9:52 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Admit Card Live: केवल पहले फेज के एडमिट कार्ड हुए हैं जारी

Posted by :- Raviraj Verma

जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इस चरण में निर्धारित नहीं की गई है, उन्हें यह संदेश मिलेगा, “प्रिय उम्मीदवार, आप वर्तमान चरण में अनुसूचित नहीं हैं. कृपया RRBs से सूचना के लिए प्रतीक्षा करें.” भर्ती अभियान एनटीपीसी के रिक्त 35,208 पदों के लिए आयोजित किया जाएगा. किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
9:33 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Admit Card Live: 28 दिसंबर से शुरू हैं एग्‍जाम

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों की एग्‍जाम सिटी और डेट की जानकारी पहले ही जारी की जा चुकी है. पहले चरण की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी.

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2020 Admit Card Live: एडमिट कार्ड जारी

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्‍मीदवार फौरन वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.