NTPC भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरुकता, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और मैथ के सवाल पूछे जाएंगे. CBT 1 तथा CBT 2 दोनो ही परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. गलत उत्तर देने पर 0.33 नंबर काट लिए जाएंगे.
नोटिफिकेशन के अनुसार, CBT 1 परीक्षा का आयोजन 15 भाषाओं में किया जाएगा. इसमें हिंदी, असमिया, कन्नड़, कोंकणी, मराठी, उर्दू, तमिल, आदि भाषायें शामिल हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
उम्मीदवारों को अपने रीजन के हिसाब से अपना एडमिट कार्ड अपनी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
उम्मीदवार ये जानकारी कर लें कि दोनो चरणों की ऑनलाइन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. कोई भी गलत जवाब देने पर कैंडिडेट के एक तिहाई नंबर काट लिए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे किसी उन्हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्छी तरह आते हैं.
RRB NTPC CBT 1 पहले राउंड की परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जानी है और लगभग 23 लाख उम्मीदवार पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षण में शामिल होंगे.
ऑनलाइन एग्जाम दिसंबर माह में आयोजित किया जा रहा है इसलिए कोरोना संक्रमण से जुड़ी सभी सावधानियां बरतना जरूरी होगा. ऑनलाइन परीक्षा अब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखकर आयोजित की जाएगी. एग्जाम सेंटर में छात्रों के बीच उचित दूरी होगी और छात्रों को एग्जाम के दौरान मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा. अन्य सभी गाइडलाइंस एडमिट कार्ड पर ही मौजूद रहेंगी.
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर आपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ जाना होगा. अपने एडमिट कार्ड पर एक पासपोर्ट आकार का एक फोटो भी लगाना अनिवार्य होगा. एडमिट कार्ड के साथ एक ओरिजनल फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी होना अनिवार्य है. अपने साथ एक एक्सट्रा फोटो लेकर भी जरूर जाएं.
आधिकारिक वेबसाइट पर ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक लाइव कर दिया गया है. उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है.
जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इस चरण में निर्धारित नहीं की गई है, उन्हें यह संदेश मिलेगा, “प्रिय उम्मीदवार, आप वर्तमान चरण में अनुसूचित नहीं हैं. कृपया RRBs से सूचना के लिए प्रतीक्षा करें.” भर्ती अभियान एनटीपीसी के रिक्त 35,208 पदों के लिए आयोजित किया जाएगा. किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
उम्मीदवारों की एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी पहले ही जारी की जा चुकी है. पहले चरण की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी.
आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार फौरन वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.