Advertisement

RRB NTPC CBT 2 Notice: सीबीटी 2 से पहले रेलवे ने जारी किया जरूरी नोटिस, यहां करें चेक

RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022 Update: CBT 2 परीक्षा 14 फरवरी से शुरू की जानी है. उम्‍मीदवारों को परीक्षा से 10 दिन पहले एग्‍जाम सिटी और डेट की जानकारी जारी की जाएगी जबकि एडमिट कार्ड एग्‍जाम से 4 दिन पहले रिलीज़ होंगे.

RRB NTPC CBT 2 Notice: RRB NTPC CBT 2 Notice:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • 14 फरवरी से होने हैं CBT 2 एग्‍जाम
  • एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी होंगे

RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022 Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी भर्ती के तहत दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा CBT 2 से पहले उम्‍मीदवारों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है. जो उम्‍मीदवार ऑनलाइन CBT 1 में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट कर जारी नोटिस देख सकते हैं और सभी जरूरी डिटेल्‍स चेक कर सकते हैं.

Advertisement

जारी नोटिस में बोर्ड ने बताया कि प्रत्येक वेतन स्तर में विज्ञापित पदों की संख्या के 20 गुना उम्‍मीदवार चयनित किए गए हैं. कुल 35,281 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. 12वीं पास कैंडिडेट्स इसमें से 10,603 रिक्तियों पर भर्ती पा सकेंगे जबकि ग्रेजुएट उम्‍मीदवार सभी पदों पर भर्ती पाने के पात्र हैं. बोर्ड ने कहा है कि कानूनी तौर पर किसी भी उम्‍मीदवार को एक से अधिक कैटेगरी पर आवेदन करने से रोका नहीं जा सकता. 

रेलवे के अलग-अलग विभागों में टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, क्लर्क, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर और टाइपिस्ट जैसे पदों पर भर्ती की जानी है. बोर्ड ने पिछले साल 28 दिसंबर से 31 जुलाई तक 7 फेज़ में CBT-1 परीक्षा आयोजित की थी. एग्‍जाम के रिजल्‍ट 14-15 जनवरी, 2022 को जारी किए गए थे. एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवार अब अगले राउंड में शामिल होंगे.

Advertisement

CBT-2 परीक्षा के पेपर में 120 प्रश्न होंगे. इसमें सामान्य जागरूकता के 50 प्रश्न, सामान्य बुद्धि और तर्क के 35 प्रश्न और गणित के 35 प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 1 घंटा 30 मिनट की होगी. CBT 2 परीक्षा 14 फरवरी से शुरू की जानी है. उम्‍मीदवारों को परीक्षा से 10 दिन पहले एग्‍जाम सिटी और डेट की जानकारी जारी की जाएगी जबकि एडमिट कार्ड एग्‍जाम से 4 दिन पहले रिलीज़ होंगे. कोई भी अन्‍य जानकारी rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement