Advertisement

RRB NTPC 2024 Exam: आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट, शिफ्ट टाइम, पैटर्न और... यहां देखें जरूरी अपडेट

RRB NTPC 2024 Exam Date and Timing: आरआरबी ने एनटीपीसी की कुल 11558 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे, जिनमें 8113 रिक्तियां ग्रेजुएट लेवल और 3445 रिक्तियां ग्रेजुएट लेवल की हैं. ग्रेजुएट लेवल के रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक और यूजी लेवल के रजिस्ट्रेशन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चले थे. अब उम्मीदवारों को परीक्षा तारीख से लेकर एडमिट कार्ड तक के अपडेट का इंतजार है.

RRB NTPC Recruitment RRB NTPC Recruitment
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

RRB NTPC 2024 Exam Date and Timing: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 अभियान के माध्मय से कुल 11558 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें 8113 रिक्तियां ग्रेजुएट लेवल और 3445 रिक्तियां ग्रेजुएट लेवल की हैं. अक्टूबर 2024 में ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो बंद होने के बाद से उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट, शिफ्ट टाइमिंग, एग्जाम सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड आदि का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस पर अब तक क्या अपडेट है.

Advertisement

RRB NTPC Vacancy: यहां देखें डिटेल्स
अंडरग्रेजुएट लेवल (UG) 
वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 2,022 पद
लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट: 361 पद
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 पद
ट्रेन क्लर्क: 72 पद

ग्रेजुएट लेवल पद
मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक: 1,736 पद
स्टेशन मास्टर: 994 पद
मालगाड़ी प्रबंधक: 3,144 पद
जूनियर खाता सहायक सह टाइपिस्ट: 1,507 पद
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 732 पद

RRB NTPC Exam Date and Shift Timing

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही रेलवे नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) भर्ती का एग्जाम शेड्यूल जारी करने वाला है. ताजा जानकारी के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी CBT-1 की परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित की जा सकती है. 

आमतौर पर एनटीपीसी भर्ती परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाती है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से 2:15 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक. उम्मीदवारों को परीक्षा से डेढ़ घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होता है क्योंकि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले एग्जाम सेंटर के गेट बंद कर दिए जाते हैं. एग्जाम शेड्यूल जारी होने के बाद उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर उसे चेक कर सकेंगे.

Advertisement

RRB NTPC Exam City Slip and Admit Card

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी की परीक्षा शेड्यूल जारी करने के बाद एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. इसमें उम्मीदवारों को उस शहर की जानकारी दी जाएगी, जहां उनकी परीक्षा होगी. ध्यान रहे, ये एडमिट कार्ड नहीं है. एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

RRB NTPC Exam Pattern CBT-1, CBT- 2

आरआरबी एनटीपीसी 2024 चयन प्रक्रिया में दो-फेज होंगे. पहले फेज में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) शामिल होगी, जिसके बाद जहां भी लागू हो, फेज-2 में कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षा/टाइपिंग कौशल परीक्षा (सीबीएटी/सीबीटीएसटी) होगी. सीबीटी-1 में कुल 100 सवाल होंगे, प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा. इसमें मैथ्स और जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग के 30-30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 सवाल होंगे.

RRB NTPC CBT – 2 में कुल 120 सवाल होंगे. इनमें जनरल अवेयरनेस- 50, मैथ्स- 35, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय- 35 सवाल शामिल होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. स्टेज-1 में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को फेज-2 देना होगा. स्टेज-2 में कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षा/टाइपिंग कौशल परीक्षा (सीबीएटी/सीबीटीएसटी) होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement