Advertisement

RRB NTPC, MI & Isolated, RRC Group D 2020: बोर्ड ने जारी की SOP, देखें फाइनल एग्‍जाम डेट्स

RRB NTPC, MI & Isolated, RRC Group D 2020 Exam Dates: आरआरबी द्वारा यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि जहां तक ​​संभव हो उम्मीदवारों को उनके अपने राज्य में ही एग्‍जाम सेंटर अलॉट किए जाएं ताकि वे एक रात यात्रा करके ही अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें. महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को उनके राज्‍यों में ही एग्‍जाम सेंटर दिए जाएंगे.

RRB NTPC, RRC Group D Exam Dates: RRB NTPC, RRC Group D Exam Dates:
मिलन शर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • पहला चरण 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होगा
  • दूसरा चरण 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक चलेगा
  • तीसरे चरण की परीक्षाएं अप्रैल 2021 से जून 2021 तक

RRB NTPC, MI & Isolated, RRC Group D 2020 Exam Dates: भारतीय रेलवे अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्डों (RRB) के माध्यम से 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होने वाले मेगा भर्ती का तीन चरणों में आयोजन कर रहा है, जिसमें लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए देश के विभिन्न शहरों में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. परीक्षा का पहला चरण  CEN 03/2019 (Ministerial & Isolated Category) के लिए 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होकर 18 दिसंबर तक होगा. इसके बाद 28 दिसंबर से CEN 01/2019 (NTPC) भर्ती की परीक्षाएं होंगी जो मार्च, 2021 तक जारी रहेंगी. तीसरे चरण में CEN नंबर RRC- 01/2019 (लेवल -1) के लिए परीक्षा अप्रैल 2021 से जून 2021 तक होगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

RRBs ने कोविड-19 महामारी काल में इस बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करने की व्यापक तैयारी की है क्योंकि सरकार द्वारा प्रतिदिन केवल दो शिफ्टस में परीक्षा आयोजित करने के निर्देश हैं. आरआरबी द्वारा यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि जहां तक ​​संभव हो उम्मीदवारों को उनके अपने राज्य में ही एग्‍जाम सेंटर अलॉट किए जाएं ताकि वे एक रात यात्रा करके ही अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें. महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को उनके राज्‍यों में ही एग्‍जाम सेंटर दिए जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक रेलवे जहां भी आवश्यक हो और संभव हो, उम्मीदवारों की जरूरत के अनुसार विशेष परीक्षा ट्रेनें भी चला सकता है. संबंधित राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे सीबीटी का संचालन करने के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें.

Advertisement

एग्‍जाम सेंटर पर उम्‍मीदवारों की थर्मल गन से चेकिंग की जाएगी. निर्धारित सीमा से अधिक तापमान वाले उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे उम्मीदवारों के रीएग्‍जाम के संबंध में सूचना उनके रजिस्‍टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी. उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर Covid​​-19 निगेटिव रिपोर्ट लेकर उपस्थित होना होगा. भीड़ प्रबंधन की उचित व्यवस्था मेन गेट से एग्जाम लैब्स तक COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार की जाएगी. प्रत्येक शिफ्ट के बाद परीक्षा केंद्र को दूसरी पाली शुरू करने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा.

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

Covid 19 महामारी के दौरान CBT के संचालन में शामिल उम्मीदवारों और अन्य कार्मिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए, सभी प्रासंगिक प्रोटोकॉल/दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन और पालन किया जाएगा. COVID 19 के संबंध में केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए नवीनतम निर्देशों, दिशानिर्देशों और आदेशों का पालन और सुनिश्चित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement