
RRB NTPC, Group D 2021 Latest Update: आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 परीक्षा की रिजल्ट डेट की घोषणा कर दी गई है. ऑनलाइन CBT 1 के रिजल्ट 15 जनवरी 2022 तक जारी किए जाएंगे. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इसके साथ ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती परीक्षाओं की डेट्स भी जारी कर दी हैं. ऑनलाइन CBT 1 एग्जाम फरवरी 2022 में आयोजित किए जाने हैं.
बोर्ड ने आज 15 दिसंबर को ग्रुप D भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया है. आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लिकेशन मॉडिफिकेशन का लिंक लाइव हो गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है, वे फौरन इस लिंकक पर जाकर अपने फॉर्म में सुधार करें. मॉडिफिकेशन लिंक 26 दिसंबर तक वेबसाइट पर लाइव रहेगा. इसके बाद कैंडिडेट एडमिट कार्ड फरवरी 2022 में जारी होंगे.
बोर्ड पहले RRB NTPC CBT 2 परीक्षा का आयोजन करेगा जिसके बाद RRB Group D CBT 1 एग्जाम शुरू होंगे. एनटीपीसी भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होंगी. पहले राउंड के एग्जाम रिजल्ट 15 जनवरी तक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. ग्रुप डी भर्ती के लिए पहले राउंड की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होंगी जो कई फेज़ में आयोजित की जाएंगी. उम्मीदवार कोई भी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकेंगे.