Advertisement

RRB Group D: नोटिफिकेशन के 3 साल बाद रेलवे ने बदला एग्‍जाम पैटर्न, जानें क्‍या है विवाद की वजह

RRB Group D Notification Protest: RRB Group D भर्ती के लिए रेलवे ने लिखित परीक्षा CBT 1 और CBT 2 दो भागों में लेने की घोषणा की है. नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप डी भर्ती के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जानी थी. छात्रों का कहना है कि भर्ती अब तय नोटिफिकेशन के अनुसार ही होनी चाहिए और एग्‍जाम पैटर्न में नया बदलाव नहीं किया जा सकता.

RRB Group D Suspended: RRB Group D Suspended:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • दोनों भर्ती परीक्षाएं रेलवे बोर्ड ने कीं रद्द
  • रिजल्‍ट पर जारी है एक्‍सपर्ट्स का विचार

RRB Group D Notification Protest: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) इस वर्ष देशभर में चर्चाओं में घिरा है. कारण है NTPC और Group D भर्ती के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन. इन दोनों ही भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन मार्च 2019 में जारी किए गए थे जिसके लिए 1-1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन किए. लंबे इंतजार के बाद NTPC भर्ती के लिए पहले चरण की भर्ती परीक्षा शुरू हो पाईं. जुलाई 2020 में परीक्षाएं पूरी होने के बाद लगभग 1.2 करोड़ उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट 14-15 जनवरी 2022 को जारी किया गया. 

Advertisement

रिजल्‍ट जारी होने के बाद से ही छात्र नाराज़ हो गए. छात्रों का आरोप था कि जारी नो‍टिफिकेशन के अनुसार, विज्ञापित पदों की संख्‍या से 20 गुना अधिक उम्‍मीदवारों को शॉर्टलिस्‍ट किया जाना चाहिए था मगर ऐसा नहीं हुआ. रेलवे ने स्‍पष्‍ट किया कि CBT 1 के बाद चयनित उम्‍मीदवारों की गिनती तय मानकों के अनुसार 20 गुना ही है. मगर रेलवे के Group D भर्ती के संबंध में जारी नये नोटिफिकेशन के बाद विरोध और बढ़ गया.

RRC Group D भर्ती के लिए रेलवे ने लिखित परीक्षा CBT 1 और CBT 2 दो भागों में लेने की घोषणा की है. नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप डी भर्ती के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जानी थी. बोर्ड ने उम्‍मीदवारों की बड़ी संख्‍या को ध्‍यान में रखते हुए CBT 2 लेने का निर्णय किया जिसके खिलाफ छात्रों ने अपना विरोध दर्ज किया. छात्रों का कहना है कि भर्ती अब तय नोटिफिकेशन के अनुसार ही होनी चाहिए और एग्‍जाम पैटर्न में नया बदलाव नहीं किया जा सकता.

Advertisement

रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष ने लगातार यह स्‍पष्‍ट किया है कि छात्रों के हित की बात को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना जाएगा और हल किया जाएगा. RRB NTPC CBT 2 और RRC Group D CBT 1 दोनों ही परीक्षाओं पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और एक्‍पर्ट पैनल के साथ इसपर विचार-विमर्श जारी है. जल्‍द ही बोर्ड छात्रों की समस्‍या का कोई हल निकालेगा.

रेलवे का नया नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement