
RRB NTPC Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन पॉपुलर कैटगरी (NTPC) पदों के लिए सात फेज में भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार नॉर्मलाइज फॉर्मूला यहां देख सकते हैं.
कई शिफ्ट में अलग-अलग दिनों में आयोजित हुई परीक्षाओं के लिए इस फार्मूले की आवश्यकता होती है. नॉर्मलाइज फॉर्मूला के माध्यम से परीक्षा प्राधिकरण परीक्षा की प्रत्येक पाली को समान वेटेज दे सकेगा. परीक्षा के संबंध में प्रत्येक जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड या आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से किया जाता है.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा NTPC CBT-1 का परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है. रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. फेस 1 ऑफलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक आयोजित की गई थी.
रेलवे भर्ती बोर्ड कैटेगरी वाइज कट-ऑफ स्कोर जारी करेगा जिसके आधार पर उम्मीदवार क्वालीफाई होंगे. CBT 2 परीक्षा से पहले बोर्ड कई लाख उम्मीदवारों को डिस्क्वालिफाई करेगा ताकि केवल निर्धारित संख्या में उम्मीदवार अंतिम चरण की भर्ती तक पहुंच सकें. कैटेगरी वाइज कट-ऑफ स्कोर की जानकारी रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी.