Advertisement

Sarkari Naukri: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के मौके, यहां जानें अपडेट्स

aajtak.in | 21 सितंबर 2020, 9:34 PM IST

Sarkari Naukri Latest Update: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं उनके लिए लेटेस्ट वैकेंसी की जानकारी यहां दी जा रही है. बैंक, स्वास्थ्य, पुलिस, रेलवे समेत कई विभागों में नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. एम्स- ऋषिकेश ने जूनियर इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग ने 600 से ज्यादा पदों पर रिक्तियां जारी की है, जिन पर आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है. नौकरी से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें.

हाइलाइट्स

  • घर बैठे नौकरियों के लिए करें आवेदन
  • लेटेस्ट नोटिफिकेशन की जानकारी यहां
  • ज्यादातर आवेदन प्रक्रिया है ऑनलाइन
  • योग्यता व अन्य जानकारी पढ़ लें यहां
2:00 PM (4 वर्ष पहले)

एम्स-ऋषिकेश में वैकेंसी, करें आवेदन

Posted by :- Malaika Imam

AIIMS-ऋषिकेश ने असिस्टेंट इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर मेकैनिक (एयर कंडिशनिंग एंड रेफ्रीजरेशन) और मेकैनिक (एयर कंडिशनिंग एंड रेफ्रीजरेशन) के पदों पर 31 नियुक्ति करेगा. इसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार aiimsrishikesh.edu.in/aiims/ पर जाकर 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर दें. वहीं,  शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त करें, जिसके लिए लिंक यहां दी गई है.
 

1:53 PM (4 वर्ष पहले)

इन माध्यों से होगा चयन

Posted by :- Malaika Imam

TPSC PA Recruitment 2020: आवेदित उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन, टाइप राइटिंग, शॉर्टहैंड राइटिंग एंड ट्रांसक्रिप्शन और मेंस एग्जामिनेशन (कन्वेंशनल टाइप टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा. 
 

1:52 PM (4 वर्ष पहले)

कैंडीडेट ऐसे करें आवेदन

Posted by :- Malaika Imam

TPSC PA Recruitment 2020: पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. उम्मीदवार टीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.tpsc.gov.in पर या डायरेक्ट लिंक (http://www.tpsconline.in/Public/Index?rnd=68454407) पर जाकर अप्लाई करें.

Advertisement
1:51 PM (4 वर्ष पहले)

TPSC PA Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तिथियां...

Posted by :- Malaika Imam

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 24 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 अक्टूबर 2020

1:50 PM (4 वर्ष पहले)

पर्सनल असिस्टेंट के पद, 12वीं पास करें आवेदन

Posted by :- Malaika Imam

TPSC PA Recruitment 2020: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (PSC) ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर 100 वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार आवदेन के पात्र होंगे. 

1:48 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC परीक्षा

Posted by :- Malaika Imam

RRB NTPC परीक्षा के लिए करीब 2.4 करोड़ कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. इस भर्ती प्रक्रिया से करीब सवा लाख पदों पर नियुक्त‍ियां होंगी. करीब डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद 15 दिसंबर को एग्जाम की डेट फाइनल हुई है. 

1:42 PM (4 वर्ष पहले)

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

Posted by :- Malaika Imam

BPSC 66th CCE Pre Exam 2020: आवेदित उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन, मेंस एग्जामिनेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

Advertisement
1:41 PM (4 वर्ष पहले)

bpsc.bih.nic.in पर करें आवेदन 

Posted by :- Malaika Imam

BPSC 66th CCE Pre Exam 2020: जारी पदों के लिए आवदेन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर आवेदन पत्र सबमिट कर दें.

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

आवेदन शुल्क का करें भुगतान

Posted by :- Malaika Imam

BPSC 66th CCE Pre Exam 2020 के तहत उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए बिहार के एससी, एसटी, पीएच, महिला वर्ग को 150 रुपये जबकि सामान्य, ओबीसी और दूसरे राज्य के सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या एसबीआई के किसी ब्रांच से चालान के जरिए किया जा सकता है.

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

40 वर्ष तक की महिला आवेदन के पात्र

Posted by :- Malaika Imam

BPSC 66th CCE Pre Exam 2020 के तहत जारी पदों पर पुरुष वर्ग के अधिकतम 37 वर्ष के उम्मीदवार और महिला वर्ग के अधिकतम 40 वर्ष उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. वहीं, न्यूनतम आयु 20/21/22 वर्ष (पदों के अनुसार) निर्धारित की गई है. आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2020 से की जाएगी.

1:38 PM (4 वर्ष पहले)

BPSC 66th CCE Pre Exam 2020: तिथियां....

Posted by :- Malaika Imam

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 28 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2020
बीपीएससी 66th सीसीई प्री परीक्षा की तिथि- 27 दिसंबर 2020

1:35 PM (4 वर्ष पहले)

ग्रेजुएट उम्मीदवार करें आवेदन 

Posted by :- Malaika Imam

BPSC 66th CCE Pre Exam 2020 के तहत जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचेलर डिग्री होनी जरूरी है. 

Advertisement
1:34 PM (4 वर्ष पहले)

पदों के अनुसार रिक्तियां

Posted by :- Malaika Imam

66th CCE Combined (Preliminary) Competitive Examination 2020
I. डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस- 42
II. डिस्ट्रिक्ट कमांडर- 03
III. प्रिजनर- 03
IV. स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर- 13
V. जूनियर इलेक्शन ऑफिसर- 02
VI. प्लानिंग ऑफिसर- 06
VII. रीड ऑफिसर- 05
VIII. बिहार प्रोबेशन सर्विस- 25
IX. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर- 40
X. सिटी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर- 17
XI. सप्लाई इंस्पेक्टर- 210
XII. लेबर इन्फोर्समेंट ऑफिसर- 65
XIII. रेवेन्यू ऑफिसर- 84
XIV. ब्लॉक पंचायत स्टेट ऑफिसर- 216

1:34 PM (4 वर्ष पहले)

कई पदों पर 700 से ज्यादा वैकेंसी

Posted by :- Malaika Imam

BPSC 66th CCE Pre Exam 2020 के तहत 731 वैकेंसी जारी की गई है. इनमें  डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, डिस्ट्रिक्ट कमांडर, प्रिजनर, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, जूनियर इलेक्शन ऑफिसर सहित कई पद शामिल हैं.
 

1:28 PM (4 वर्ष पहले)

19,300 रुपये तक होगी सैलरी

Posted by :- Malaika Imam

IBPS Recruitment 2020: क्लर्क के पदों पर चयनित आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 7,200 -19,300/- रुपये दिए जाएंगे. वहीं, जारी पदों पर 20 से 28 वर्ष के युवक आवेदन कर सकते हैं. 

1:27 PM (4 वर्ष पहले)

ऐसे होगा युवकों का चयन 

Posted by :- Malaika Imam

IBPS Recruitment 2020: आवेदकों का चयन प्रिलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
1:26 PM (4 वर्ष पहले)

IBPS Clerk के पदों पर आवेदन ऑनलाइन

Posted by :- Malaika Imam

IBPS Clerk के पदों उम्मीदवारों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. आवदेन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. 
 

1:25 PM (4 वर्ष पहले)

IBPS: 4000 से ज्यादा पद, ग्रेजुएट करें आवेदन

Posted by :- Malaika Imam

IBPS Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए 4 हजार से ज्यादा रिक्तियां जारी की है. इन पर ग्रेजुएट उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे. 
 

1:21 PM (4 वर्ष पहले)

इन माध्यमों से होगा चयन

Posted by :- Malaika Imam

Bank of India Officer Recruitment 2020: ऑफिसर के पदों पर आवेदित उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और/या जीडी और/या पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

1:20 PM (4 वर्ष पहले)

ऑनलाइन मोड से करें आवेदन 

Posted by :- Malaika Imam

Bank of India Officer Recruitment 2020 के तहत आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.bankofindia.co.in/career पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. 

Advertisement
1:19 PM (4 वर्ष पहले)

बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर के पद खाली

Posted by :- Malaika Imam

Bank of India Officer Recruitment 2020: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर के 214 पदों पर रिक्तियां जारी की है. इसके तहत इकोनॉमिस्ट, स्टेटिस्टिशियन, रिस्क मैनेजर, क्रेडिट ऑफिसर समेत अन्य पद शामिल हैं. 
 

1:16 PM (4 वर्ष पहले)

ये होगा वेतन

Posted by :- Malaika Imam

NHM Rajasthan Recruitment 2020 के तहत चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 25000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.

1:16 PM (4 वर्ष पहले)

कैसे करें आवेदन?

Posted by :- Malaika Imam

NHM Rajasthan Recruitment 2020: राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग निदेशालय द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर जाकर आज ही ऑनलाइन आवेदन करें.

1:14 PM (4 वर्ष पहले)

इंटरव्यू से होगा चयन

Posted by :- Malaika Imam

NHM Rajasthan Recruitment 2020: इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसके लिए किसी प्रकार की लिखित या कंप्यूटर आधारित परीक्षा नहीं देनी होगी.
 

Advertisement
1:14 PM (4 वर्ष पहले)

ऑनलाइन करें शुल्क का भुगतान

Posted by :- Malaika Imam

NHM Rajasthan Recruitment 2020 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, OBC/MBC/SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये की राशि जमा करनी होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

1:13 PM (4 वर्ष पहले)

45 वर्ष तक के उम्मीदवार पात्र

Posted by :- Malaika Imam

NHM Rajasthan CHO Recruitment 2020: जारी पदों पर आवेदन लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 के आधार पर की जाएगी.

1:12 PM (4 वर्ष पहले)

NHM: जरूरी योग्यताएं

Posted by :- Malaika Imam

NHM Rajasthan द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम्युनिटी हेल्थ या नर्सिंग में बीएससी की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा G.N.M या BAMS कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

1:12 PM (4 वर्ष पहले)

NHM: पदों के बारे में विवरण

Posted by :- Malaika Imam

NHM Rajasthan CHO Recruitment 2020 के तहत कुल 6310 पदों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की वैकेंसी है. इसमें TSP के लिए 1041 भर्ती और नॉन TSP के लिए 5269 भर्तियां निकली हैं. 

1:11 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान: 6310 पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका

Posted by :- Malaika Imam

NHM Rajasthan Recruitment 2020: राजस्थान में 6000 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. राजस्थान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के  6310 पदों पर भर्ती पर के लिए आवेदन की आज यानी 21 सितंबर 2020 आखिरी तारीख है. बता दें कि इस भर्ती की अंतिम तिथि 16 सितंबर से बढ़ाकर 21 सितंबर किया गया था.