IBPS Recruitment 2020: आवेदकों का चयन प्रिलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
IBPS Clerk के पदों उम्मीदवारों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. आवदेन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
IBPS Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए 4 हजार से ज्यादा रिक्तियां जारी की है. इन पर ग्रेजुएट उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे.
Sarkari Naukri: पर्सनल असिस्टेंट की जरूरत, 12वीं पास करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स
TPSC PA Recruitment 2020: आवेदित उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन, टाइप राइटिंग, शॉर्टहैंड राइटिंग एंड ट्रांसक्रिप्शन और मेंस एग्जामिनेशन (कन्वेंशनल टाइप टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा.
TPSC PA Recruitment 2020: पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. उम्मीदवार टीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.tpsc.gov.in पर या डायरेक्ट लिंक (http://www.tpsconline.in/Public/Index?rnd=68454407) पर जाकर 16 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
TPSC PA Recruitment 2020: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (PSC) ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर 100 वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार आवदेन के पात्र होंगे.
Sarkari Naukri 2020: एम्स-ऋषिकेश में नौकरी के लिए करें आवेदन, 142400 तक होगी सैलरी
AIIMS Rishikesh Recruitment 2020
I. असिस्टेंड इंजीनियर- 44900 – 142400/- रुपये
II. जूनियर इंजीनियर- 35400 – 112400/- रुपये
III. सीनियर मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन)- 25500 – 81100/- रुपये
IV. मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन)- 19900 – 63200/- रुपये
AIIMS Rishikesh Recruitment 2020 के तहत जारी पदों पर आवेदित उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
AIIMS Rishikesh Recruitment: जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों एम्स ऋषिकेश aiimsrishikesh.edu.in/aiims की वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 15 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 अक्टूबर 2020
AIIMS Rishikesh Recruitment
> असिस्टेंड इंजीनियर- मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और 5 साल का अनुभव
> जूनियर इंजीनियर- सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के साथ 2 साल का अनुभव या सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ 5 साल का अनुभव
> सीनियर मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन)- मैट्रिक और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग में आईटीआई/डिप्लोमा सर्टिफिकेट के साथ 8 साल का अनुभव
> मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन)- मैट्रिक और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग में आईटीआई/डिप्लोमा सर्टिफिकेट के साथ 2 साल का अनुभव
AIIMS Rishikesh Recruitment 2020: एम्स-ऋषिकेश ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, सीनियर मैकेनिक और मैकेनिक के पदों पर 31 योग्य उम्मीवारों की भर्ती करेगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित की गई है. जारी पदों इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नैनीताल बैंक में क्लर्क-PO के पदों पर आवेदन की आज आखिरी तारीख, जल्दी करें अप्लाई
Nainital Bank में इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Nainital Bank Recruitment: इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर 22 सितंबर 2020 की शाम तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Nainital Bank Recruitment: प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को 2,000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. वहीं, नैनीताल बैंक क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले युवाओं को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
Nainital Bank Recruitment: इस भर्ती के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष जबकि क्लर्क के पदों पर आवेदन के लिए 21 से 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
Nainital Bank Recruitment: नैनीताल बैंक में पीओ और क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन का होना और कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है.
> क्लर्क के 80 पद
> प्रोबेशनरी ऑफिसर के 75 पद
Nainital Bank Recruitment 2020: बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नैनीताल बैंक ने आवेदन करने का मौका है. नैनीताल बैंक में क्लर्क (Clerk) और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर आवेदन करने की आज यानी 22 सितंबर 2020 को आखिरी तारीख है. बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 22 सितंबर किया गया था.