इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग सेलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) में ऑफिसर स्केल- I (PO), ऑफिस असिस्टेंट - मल्टिपर्पस (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल II और III के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानकारी के अनुसार, 10 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 28 जून 2021 से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. अलग अलग पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं. आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
दिल्ली सरकार ने Covid19 की तीसरी लहर के लिए बचाव उपाय के रूप में 5000 मेडिकल असिस्टेंट्स की भर्ती करने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 5000 कम्युनिटी नर्सिंग असिस्टेंट या मेडिकल असिस्टेंट की एक टीम तैयार करेगी. CM ने स्पष्ट किया कि भर्ती पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार 17 जून 2021 से शुरू हो चुकी है और CM अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया है कि भर्ती पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी. भर्ती किए जा रहे युवाओं को दो सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी. योग्य और इच्छुक डिटेल्ड नोटिफिकेशन के लिए दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. एप्लिकेशन के लिए ऑनलाइन लिंक 17 जून से एक्टिव होगा. चयनित उम्मीदवारों को पैरामेडिक्स, लाइफ केयर, होम केयर, प्राथमिक चिकित्सा, टीके सहित इंजेक्शन लगाने आदि में प्रशिक्षित किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस विभाग कॉन्स्टेबल पदों के कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 14 जून 2021 से शुरू हो चुके हैं और इसकी आखिरी तारीख 29 जून 2021 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है. एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक पास भी होना चाहिए.चयनित उम्मीदवार को लेवल-3, सेल-I के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल (मध्य प्रदेश) ने 10वीं-12वीं पास और डिप्लोमा वालों से लेकर ग्रेजुएट्स तक के उम्मीदवारों के लिए कुल 72 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत गैर-शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. भर्तियां क्लर्क, चपरासी, स्टेनो टाइपिस्ट के साथ ही और भी कई विभिन्न रिक्त पदों पर की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gmcbhopal.net पर जाकर 14 जुलाई से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. आयु सीमा की बात करें तो 01.01.2021 की गणना के अनुसार उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग पे-स्केल के आधार पर वेतन दिया जाएगा.
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने सुपरवाइजर के पद पर भर्तियां निकली हैं. 5 जुलाई तक इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है. 112 पदों की इन वैकेंसी के लिए आपको sssb.punjab.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसमें 29,200 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
NHM पंजाब ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)के पद पर भर्ती निकाली है. बी.एससी(नर्सिंग) और बीएएमएस पास उम्मीदवारों से 320 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए nhm.punjab.gov.in पर जाकर 25 जून से पहले ऑनलाइन आवेदन करना है. चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फायर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें इच्छुक उम्मीदवार 28 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसमें कुल 16 वैकेंसी हैं. उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से बीई (फायर) बी.टेक, बी.ई. (सुरक्षा और फायर इंजीनियरिंग) बी.टेक / बी.ई. (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग) या बी.एससी (फायर) की डिग्री होनी चाहिए. इसके आलावा यूजीसी/ एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से अग्नि सुरक्षा में चार वर्षीय डिग्री या इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स (भारत / यूके) से स्नातक या नेशनल फायर से डिविजनल ऑफिसर कोर्स किया होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर भर्तियां निकाली हैं. हरियाणा पुलिस में SI पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2021 है. कुल 465 पदों पर वैकेंसी है. इसमें से 400 पद पुरुष, 65 पर महिलाओं की भर्ती होनी है. ऑनलाइन आवेदन hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx पर किया जा सकता है. बाकी जानकारी के लिए क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) ने समूह 'ग' में राजस्व विभाग के तहत पटवारी तथा लेखपाल के लिए भर्तियां निकली हैं. इसका नोटिफिकेशन 17 जून को जारी किया गया है. ऑनलाइन आवेदन sssc.uk.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे. इसमें ग्रेजुएट छात्र ही अप्लाई कर सकते हैं. पटवारी पद के लिए 21 से 28 वर्ष, लेखपाल पद के लिए 21 से 35 वर्ष आयुसीमा निर्धारित है. लिखित परीक्षा में बराबर नंबर आने पर सीनियर उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 29,200/- रुपये से 92,300/- रुपये तक सैलरी (प्रति माह) मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
UKSSC Recruitment 2021: जारी पदों का विवरण
राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) - 366 पद
राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) - 147 पद