Advertisement

Sarkari Result 2021, Sarkari Naukri Job 2021: इन सरकारी नौकरियों के लिए न चूकें आवेदन का मौका, लास्‍ट डेट है नजदीक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 20 जनवरी 2021, 9:20 AM IST

Sarkari Result 2021, Sarkari Naukri Job 2021: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध कराई जा रही है. उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे Latest Job Updates के लिए हमारे साथ बने रहें.

Sarkari Naukri Result 2021, RRB NTPC 2nd Phase Admit Card, UPPSC Recruitment, CTET 2021 Live Updates: IBPS, UPSC, UPPSC, MPPSC, OPSC समेत कई सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती की प्रक्रिया जारी है. सरकारी नौकरी पाने की तलाश में जुटे उम्‍मीदवारों के लिए देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्‍ध है. नौकरियों की जानकारी के साथ ही हम देंगे जानकारी हर सरकारी भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट, एडमिट कार्ड और आंसर की जारी होने की भी. 10वीं, 12वीं पास के लिए नौकरी के सबसे ज्‍यादा मौके हैं और सैलरी भी काफी अच्‍छी है. यूपी, दिल्‍ली, बिहार, मध्‍यप्रदेश और कई अन्‍य राज्‍यों में कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा भर्तियां निकली हुई हैं.

RRB NTPC 2nd Phase Admit Card 2021 Updates: Click Here

7:42 PM (4 वर्ष पहले)

HPSC Judicial Branch Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 27,700 रुपये- 44,770 रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. आवेदन के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपये है. प्रीलिम्‍स परीक्षा का प्रश्न पत्र दो घंटे की अवधि का होगा. इसमें 125 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न चार अंकों के लिए होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.80 या 20 प्रतिशत नंबर काटे जाएंगे.

7:22 PM (4 वर्ष पहले)

HPSC Judicial Branch Recruitment 2021: सिविल जज के पदों पर मौके

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा लोक सेवा आयोग, सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) के जूनियर डिवीजन में सिविल जज के 256 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्‍य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्‍स परीक्षा और इंटरव्‍यू राउंड को क्लियर करना होगा. प्रीलिम्स क्लियर करने वाले उम्‍मीदवारों को मेन्‍स एग्‍जाम के लिए बुलाया जाएगा. मेन्‍स एग्‍जाम में छह पेपर होंगे जिनमें से पांच लिखित और एक वाइवा- वॉइस या इंटरव्यू राउंड होगा.

5:51 PM (4 वर्ष पहले)

HSSC Gram Sachiv Exam 2021 Cancelled: 09 और 10 जनवरी को हुई परीक्षा रद्द

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 16 जनवरी 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट (hssc.gov.in) पर HSSC Gram Sachiv Exam 2021 के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना प्रकाशित की है. नोटिस के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा जो 09 जनवरी और 10 जनवरी 2020 को सुबह की शिफ्ट में 10: 30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम की शिफ्ट में दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी, उसे रद्द कर दिया गया है.

5:22 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Bank Recruitment 2021: इस जानकारी के साथ करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित उम्‍मीदवारों को 100/- रुपये तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 100/- रुपये का शुल्‍क भी जमा करना होगा. उम्‍मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन- महाप्रबंधक (CDO), इंडियन बैंक कॉरपोरेट, कार्यालय, एचआरएम विभाग, भर्ती अनुभाग 254-260, अवीवई शनमुगम सलाई, रोयापेट्टा, चेन्नई, तमिलनाडु -600014 को भेज सकते हैं. चयनित उम्‍मीदवारों को 89,890/- से 1,00,350/- रुपये तक के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. 

Advertisement
4:56 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Bank Recruitment 2021: ये हैं महत्‍वपूर्ण डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के उम्‍मीदवार के पास जरूरी एक्‍पीरिएंस भी होना चाहिए. अधिकतम 55 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करनी होगी. उम्मीदवारों को पूरी जानकारी के साथ 30 जनवरी 2021 से पहले आवेदन करना जरूरी है. 

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Bank Recruitment 2021: ऑफिसर पद पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

इंडियन बैंक ने चीफ सिक्‍योरिटी ऑफिसर के रिक्‍त पद पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्‍य उम्मीदवार 30 जनवरी 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर आवेदन कर सकते हैं. पोस्ट इंडियन बैंक (आईबी), चेन्नई, तमिलनाडु में है. 

3:19 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Police SI Mains Result 2020: मेन्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) और सहायक अधीक्षक जेल (पूर्व) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार Bihar Police SI परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से BPSSC Daroga Mains एग्‍जाम का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

2:28 PM (4 वर्ष पहले)

MP VYAPAM Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा 15 और 16 फरवरी 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है. उम्मीदवार निर्धारित शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य डीटेल्‍स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.

1:53 PM (4 वर्ष पहले)

MP VYAPAM Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को तय नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. अनारक्षित कैटेगरी अथवा मध्‍यप्रदेश के बाहर के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुरू 460/- रुपये है जबकि राज्‍य के आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 260/- रुपए है. 

Advertisement
1:26 PM (4 वर्ष पहले)

MP VYAPAM Recruitment 2021: भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

मध्य प्रदेश प्रोफेश्‍नल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने असिस्‍टेंट नर्स मिडवाइफ ट्रेनिंग सेलेक्‍शन टेस्‍ट (ANMSTST) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. सभी इच्छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर 9 जनवरी से 23 जनवरी 2021 तक स्‍वीकार किए जाएंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की मदद से 220 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

1:20 PM (4 वर्ष पहले)

HSSC Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां

Posted by :- Sana Zaidi
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 10 फरवरी 2021
  • आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 13 फरवरी 2021
  • परीक्षा की तारीख- 27 से 28 मार्च, 2021

इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

 

1:19 PM (4 वर्ष पहले)

HSSC Recruitment 2021: जरूरी जानकारी

Posted by :- Sana Zaidi

HSSC Constable के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं, 18 वर्ष की आयु से लेकर 25 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 21700 प्रति माह से लेकर 69100 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा. 

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

HSSC Constable Vacancy: पदों का विवरण

Posted by :- Sana Zaidi

HSSC Constable Notification 2021 के मुताबिक इस भर्ती के तहत कुल 7298 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें महिला और पुरुषों के लिए पदों की संख्या अलग-अलग निर्धारित है.

  • पुरुष (कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी)- 5500    
  • महिला (कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी)- 1100
  • महिला (कांस्टेबल, HAP-DURGA-1)- 698
Advertisement
1:17 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा में 12वीं पास के लिए नौकरी, जल्दी करें आवेदन

Posted by :- Sana Zaidi

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने  कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 10 फरवरी 2021 तक ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

12:20 PM (4 वर्ष पहले)

APSC Inspector of Statistics Notification 2021: ये भी पढ़ें

Posted by :- Sana Zaidi

सरकारी नौकरी पाने का मौका, 97000 मिलेगी सैलरी, करें आवेदन 
 

11:56 AM (4 वर्ष पहले)

WB Health Staff Nurse Recruitment 2021: जरूरी योग्यता

Posted by :- Sana Zaidi

फुल टाइम मेडिकल ऑफिसर (FTMO) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 1 वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप के साथ एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री का होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार का पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के तहत पंजीकृत होना भी अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.
 

11:36 AM (4 वर्ष पहले)

WB Health Staff Nurse Recruitment 2021: महत्वपूर्ण जानकारी

Posted by :- Sana Zaidi

पदों की जानकारी

  • फुल टाइम मेडिकल ऑफिसर (FTMO) के लिए 10 पद
  • स्टाफ नर्स के लिए 83 पद
  • लैब टेक्निशियन के लिए 11 पद फुल 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 13 जनवरी 2021
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 जनवरी 2021
  • आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख  02 फरवरी 2021

 

11:35 AM (4 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में सरकारी भर्ती, मिलेगी शानदार सैलरी

Posted by :- Sana Zaidi

WB Health Staff Nurse Recruitment 2021: पश्चिम बंगाल में चीफ हेल्थ मेडिकल ऑफिसर (CMOH), स्टाफ नर्स और लैब टेक्निशियन के कुल 104 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
10:59 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO Apprentice 2021, Sarkari Naukri Result 2021: इन ट्रेड्स में है अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

ग्रेजुएट अप्रेंटिस
मैकेनिकल/ प्रोडक्शन/ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 30 पद
एरोनॉटिकल/ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग- 15 पद
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्‍यूनिकेशंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्‍टुमेंटेशन/ टेली इंजीनियरिंग - 12 पद
कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ सूचना विज्ञान और प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग - 18 पोस्ट
मेटलर्जी/ मटीरियल साइंस - 04 पद
सिविल इंजीनियरिंग - 01 पद

डिप्‍लोमा अप्रेंटिस
मैकेनिकल / प्रोडक्शन / टूल एंड डाई डिज़ाइन - 15 पोस्ट
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन -10 पोस्ट
कंप्यूटर साइंस / इंजीनियरिंग / कंप्यूटर नेटवर्किंग - 5 पोस्ट

ITI अप्रेंटिस
मशीनिस्ट - 5 पद
फिटर - 8 पद
टर्नर - 5 पद
इलेक्ट्रीशियन - 4 पद
वेल्डर - 2 पद
शीट मेटल वर्कर - 2 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक - 12 पद
स्वास्थ्य सुरक्षा सहायक - 2 पद

कुल - 150 पद

10:26 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO Apprentice Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती अभियान के माध्यम से लगभग 150 उम्‍मीदवारों को अप्रेंटिसशिप पर रखा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निर्धारित पात्रता, चयन मानदंड और अन्य विवरण जानने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर नोटिफिकेशन 06 जनवरी को जारी किया गया है और एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 29 जनवरी 2021 है.

10:10 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO Apprentice Recruitment 2021: डिप्‍लोमा धारकों के लिए मौका

Posted by :- Raviraj Verma

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO, गैस टर्बाइन रिसर्च इस्टेब्लिशमेंट (GTRE) ने अपने विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए 29 जनवरी तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.

9:56 AM (4 वर्ष पहले)

UPSC Recruitment 2021, Sarkari Naukri Result 2021 Live: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

सभी पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं. उम्‍मीदवार जिस पोस्‍ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उससे संबंधित स्‍ट्रीम में डिप्‍लोमा/डिग्री अथवा समकक्षा योग्‍यता होना आवश्‍यक है. आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग है जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है.

9:37 AM (4 वर्ष पहले)

UPSC Recruitment 2021: इन पदों पर होगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर (शिपिंग) - 1 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ) - 6 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) - 7 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (नेत्र विज्ञान) - 13 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (प्रसूति और स्त्री रोग) - 19 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी) - 2 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (बाल चिकित्सा सर्जरी) - 1 पोस्ट
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक सर्जरी) - 6 पद
असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर (बैलिस्टिक्स), फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, गृह विभाग - 1 पद
कुल - 56 पद

Advertisement
9:29 AM (4 वर्ष पहले)

UPSC Recruitment 2021: ग्रेड III पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर, स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड 2 असिस्‍टेंट प्रोफेसर तथा अन्य पदों के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन 09 जनवरी को जारी किया गया है और अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 28 जनवरी 2021 है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार सैलरी मिलेगी.