
Constable Recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल फायरमैन भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन में सभी डिटेल्स चेक कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है जबकि आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 04 मार्च 2022 है.
साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित है. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 3 के तहत 21,700/- रुपये से 69,100/- रुपये तक के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. आवेदन शुल्क 100 रुपये है जिसमें आरक्षित कैंडिडेट्स के लिए छूट का भी प्रावधान है. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1149 कांस्टेबल के रिक्त पद भरे जाने हैं. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार CISF कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करें और निर्धारित योग्यताओं के अनुसार आवेदन दर्ज करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें