संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन एग्जाम 2020 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार मेन एग्जाम में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर मेन एग्जाम का फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आयोग ने डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म II भी जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं, वे अब DAF II भरकर सब्मिट करेंगे और चयन प्रक्रिया के अगले स्टेप के लिए पात्र होंगे.
अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वित्त विभाग, सरकार के तहत सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के 138 पदों पर आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है. आयोग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, 138 पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के पास 22 जून से 29 जून 2021 तक एक और मौका है. आवेदन की शुरुआती तारीख 22 जून है जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 29 जून 2021 निर्धारित है.
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने असिस्टेंट इंजीनियर और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए परीक्षा 4 जुलाई और 5 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने यूपी बिजली विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, इस खबर में भी हम आपको एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं.
कर्नाटक पुलिस ने 4000 पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती निकाली है. पुलिस में नौकरी पाने इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये बेहतरीन मौका है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके तहत कॉन्स्टेबल (सिविल) के 4000 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 12 जुलाई 2021 कर दी गई है. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून 2021 थी.
पंजाब में कॉस्टेबल को पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 4362 पदों को भरा जाएगा. जिसमें से 33 फीसदी महिलाएं होंगी. इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब पुलिस और सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर इस भर्ती की जानकारी दी है. इसके लिए 25 और 26 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आगे कहा सभी जिलों में इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पुलिस लाइन, कॉलेज, स्कूल आदि के स्टेडियम और मैदान खुले रहेंगे. पुलिस और खेल विभागों के कोच आवेदकों के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
मध्यप्रदेश में 26 जून नशा निवारण दिवस पर सभी जिलों में ऑनलाइन कार्यक्रम होंगे. इसमें कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी जिसमें छात्र छात्राओं के अलावा समाज के प्रत्येक वर्ग का भी प्रतिनिधित्व होगा.
(गुना से विकास दीक्षित के इनपुट के साथ)
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) की ओर से डेढ़ साल के डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोडक्शन कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 02 जुलाई तक किये जा सकते हैं. सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 250/- रुपये रखा गया है.
(गुना से विकास दीक्षित के इनपुट के साथ)