Advertisement

Sarkari Naukri: बैंकों में खाली हैं क्‍लर्क, ऑफिसर और सब-स्‍टाफ के 41,177 पद, जारी भर्तियों में बढ़ सकती हैं रिक्‍तियां

Sarkari Naukri in Banks: अभी इन रिक्तियों पर भर्ती को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि जारी IBPS Clerk, PO भर्ती में रिक्तियों की संख्‍या बढ़ाई जा सकती है. स्‍टेट बैंक में भी रिक्‍तियों की संख्‍या बढ़ सकती हैं.

Sarkari Naukri in Banks: Sarkari Naukri in Banks:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • जारी भर्तियों में बढ़ सकते हैं पद
  • 41 हजार से ज्‍यादा खाली हैं पोस्‍ट

Sarkari Naukri in Banks: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लिखित जवाब में जानकारी दी है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में (PSB's) में कुल स्वीकृत पदों में से 41,177 पद खाली हैं. पब्लिक सेक्‍टर बैंकों में 8,05,986 से अधिक स्वीकृत पद हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सबसे ज्यादा 8,544 पद खाली हैं. 

Advertisement

PSBs से प्राप्त इनपुट का हवाला देते हुए, वित्‍तमंत्री ने कहा कि इस साल 01 दिसंबर को, स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या के मुकाबले 95 प्रतिशत पद भरे हुए हैं. यह कहते हुए कि रिक्तियों का छोटा अनुपात सेवानिवृत्ति और अन्य कारणों के कारण काफी हद तक रिक्‍त पदों के लिए जिम्मेदार है. रिक्‍त पदों में ऑफिसर, क्लर्क और सब-स्‍टाफ के पद हैं. कुल 12 पीएसबी हैं जिनमें यह रिक्तियां हैं. 

बैंकों में इतने पद हैं खाली
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया - 8,544 पद  
पंजाब नेशनल बैंक - 6,743 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 6,295 पद 
इंडियन ओवरसीज बैंक - 5,112 पद
बैंक ऑफ इंडिया - 4,848 पद

एसबीआई में अधिकारियों के लिए 3,423 और क्लर्क स्तर पर 5,121 पद रिक्‍त हैं. बता दें कि अभी इन रिक्तियों पर भर्ती को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि जारी IBPS Clerk, PO भर्ती में रिक्तियों की संख्‍या बढ़ाई जा सकती है. स्‍टेट बैंक में भी रिक्‍तियों की संख्‍या बढ़ सकती हैं. प्रतियागगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्‍मीदवार बैंकों में नौकरी पाने के लिए सकारात्‍मक प्रयास जारी रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement