उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, असिस्टेंट केमिस्ट, सॉयल केमिस्ट, एन्टमालजस्ट, बागवानी विशेषज्ञ, सहायक बागवानी विशेषज्ञ, फ्रूट ब्रीडर, फ्लावर ब्रीडर, साइटोजेनेटिकिस्ट, रोगविज्ञानी, वैज्ञानिक, रिसर्च असिस्टेंट, कीट विज्ञान सहायक, आर्थिक और सांख्यिकीय अधिकारी, सहायक योजनाकार और उप निदेशक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 05 जुलाई 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 01 जुलाई 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 04 जून, 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 03 जुलाई, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 03 जुलाई, 2021
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 5 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के तहत 5807 खाली पदों को भरा जाएगा.
आवेदन के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट भी मिलेगी. उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक और ITI परीक्षा में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर किया जाएगा. चयन के लिए कोई परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा. अन्य कोई भी जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक करें.
एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 30 जून है. केवल ऑनलाइन मोड में किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. उच्च शिक्षा योग्यता वाले उम्मीदवार अपरेंटिसशिप के लिए पात्र नहीं है.
रेलवे भर्ती सेल (RRC), साउदर्न रेलवे ने अपरेंटिसशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. कैरिज वर्क्स, पेरम्बूर, सेंट्रल वर्कशॉप, गोल्डन रॉक एंड सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप, पेडनूर के लिए कुल 3,322 रिक्तियों पर अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार iroams.com पर अपरेंटिस रिक्तियों के लिए अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं.
फिलहाल पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 5438 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा चालानी गार्ड के 438 अन्य पदों पर भी नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है. कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. आयुसीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. इसके अतिरिक्त अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन पाने के लिए police.rajasthan.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.
राजस्थान सरकार राज्य पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 8438 रिक्त पदों को भरने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने राज्य पुलिस विभाग में 8438 कांस्टेबल पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है. ये नियुक्तियां अगले दो साल में की जाएंगी. राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में आगामी दो वर्षों में पुलिस कॉन्स्टेबल के 8,438 पदों पर भर्ती करेगी। इसके लिए गृह विभाग के प्रस्ताव पर वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के दौरान इन पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी है.
योग्यता जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री और पीएचडी का होना जरूरी है. साथ ही संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी आवश्यक है. अन्य दोनों पदों की योग्यता के लिए आप नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिंक पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पूरी जानकारी यहां देखें
पदों का विवरण
प्रोफेसर - 15 पद
एसोसिएट प्रोफेसर - 14 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 18 पद
कुल पद- 47
जरूरी डेट्स
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 3 जून, 2021
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 30 जून, 2021
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia,JMI) में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. जामिया ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 47 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.