देश में सरकारी नौकरियों की भरमार है, जरूरत है सही मौका तलाशने और समय पर आवेदन करने की. सरकारी नौकरी (Government jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हम केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा निकाली गई वैकेंसी से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं. पोस्ट ऑफिस, शिक्षक, बैंक और पुलिस विभाग में कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. अलग-अलग राज्यों में विभिन्न पदों पर निकली इन वैकेंसी के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं. यहां जाने आवेदन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HPBOSE ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, HPTET 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों पर स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. सभी जरूरी जानकारियों के साथ नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in पर जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और बताए गए पते पर भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म भेज सकते हैं.
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने नाविकों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक MR (शेफ, स्टीवर्ड, हाइजीनिस्ट) के लिए 350 पदों पर भर्ती निकाली गई है. ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की डेट 19 जुलाई 2021 है जबकि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 23 जुलाई 2021 है.
India Post GDS Recruitment 2021: पोस्ट ऑफिस में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, भारतीय डाक विभाग ने बिहार पोस्ट सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 14 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने रजिस्ट्रेश विंडो को फिर खोल दिया है. यानी अब यूपीएचईएससी भर्ती के लिए उम्मीदवार आज यानी 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को 13 अप्रैल को बंद कर दिया गया था. बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए 47 विषयों में 2003 पदों पर भर्ती की जाएगी. डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें
DSSSB TGT Recruitment 2021, Teachers Vacancy In Delhi: दिल्ली शिक्षक के लिए बंपर भर्तियां निकली है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी के 5807 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. उम्मीदवार 10 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पूरी डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें.
SHSB Bihar ANM Recruitment 2021: स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार (SHSB) ने सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. एक जुलाई से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर Statehealthsocietybihar.org जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2021 है. अधिक डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें.
Haryana Police SI Recruitment 2021: हरियाणा में बड़ी संख्या में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास एक और मौका है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 465 सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 9 जुलाई 2021 तक का ही समय है. बाकी डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें.
UKSSSC Recruitment 2021: नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए उत्तराखंड में सरकार ने नौकरी निकाली है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 434 पदों पर भर्तियां की जा रही है. इसमें एनवारनमेंटल सुपरवाइजर से लेकर केमिस्ट और फार्मिस्ट तक के पद शामिल हैं. बता दें कि 6 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
ITBP GD Constable Recruitment 2021: इंडो तिब्बतन सीमा पुलिस बल (ITBP) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) ग्रुप सी के पदों वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 2 सितंबर तक का मौका है. उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbppolice.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें