हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में P.G.T. संस्कृत पर आवेदन के लिए 18 से 42 वर्ष तक की आयु सीमा तय की गई है.
उम्मीदवारों के पास हिंदी या संस्कृत में से किसी एक विषय में मैट्रिक या उच्चतर होना जरूरी है. इसके अलावा कम से कम 50% अंकों के साथ एम.ए संस्कृत / आचार्य और संस्कृत में बी.एड / शिक्षा शास्त्री / भाषा शिक्षक पाठ्यक्रम (एलटीसी) / ओरिएंटल ट्रेनिंग (ओटी) का होना भी अनिवार्य है.
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 24 मई, 2021 (फिर से खोला गया)
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 9 जून, 2021
फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 11 जून, 2021
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 19 मई से संस्कृत PGT H.E.S.II (ग्रुप बी सर्विसेज) पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. इसके तहत 534 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है और यह 9 जून, 2021 तक जारी रहेगी.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर वैकेंसी जारी की है. उम्मीदवार का इंजीनियरिंग के क्षेत्र से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2021 से ही चल रही है और यह 15 जून तक जारी रहेगी. आयु सीमा 45 से 58 तक तय की गई है. चयनित उम्मीदवार को 2,00,000 से 3,70,000 रुपये प्रतिमाह तक के वेतन पर रखा जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के तहत TGT के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के तहत TGT के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और 45% अंक होने अनिवार्य है. साथ ही प्रशिक्षण शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा और उम्मीदवार का सीटीईटी (CTET) परीक्षा का पास होना भी आवश्यक है.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 5807 पदों प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 4 जून से शुरू होगी और 3 जुलाई तक चलेगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. कोरोना की तीसरी लहर भी आने की आशंका में डॉक्टरों और अन्य विशेषज्ञों की कमी ना हो, इसलिए ये भर्तियां की जा रही हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. योग्यता में उम्मीदवार के पास मेडिकल डिग्री / डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
KSP Recruitment 2021: पुलिस विभाग में 4000 पदों पर सरकारी नौकरी, 12वीं पास करें आवेदन
बिहार में डाक विभाग में बंपर संख्या में भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन की आज (29 मई) आखिरी तारीख है. बिहार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए इंडिया पोस्ट द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक शाखा पोस्टमास्टर सहायक, शाखा पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 पदों पर भर्ती 2021 के लिए आवेदन को लेकर उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने नागरिक पुलिस में दरोगा, पीएसी में प्लाटून कमांडर और फायर सर्विस में अग्निशमन अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जून कर दिया है. UPPBPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के तहत पुलिस में दरोगा के 9027 पदों, पीएसी में प्लाटून कमांडर के 484 पदों और अग्निशमन सेवा में वित्तीय अधिकारी के 23 पदों पर नियुक्ति की जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
रेलवे में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती में चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा की होगी. उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इस नौकरी के लिए आवेदन से जुड़ी डिटेल्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए.
रेलवे में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के पास नौकरी का सुनहरा मौका है. पश्चिम रेलवे (Western Railways) मुंबई ने अप्रेंटिस के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3,591 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 25 मई से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.